Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पुतिन को गिरफ्तारी की धमकी देने लगा पोलैंड, जानिए पूरा मामला

DeskNoida
21 Oct 2025 10:28 PM IST
पुतिन को गिरफ्तारी की धमकी देने लगा पोलैंड, जानिए पूरा मामला
x
मंगलवार को पोलैंड के विदेश मंत्री रेदोस्ला सिर्कोस्की ने इस मामले पर बयान दिया, जिसमें उन्होंने संकेत दिया कि अगर पुतिन का विमान पोलिश एयरस्पेस से गुजरेगा, तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।

रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव के बीच अब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को पोलैंड से गिरफ्तारी की धमकी मिली है। यह धमकी इसलिए चौंकाने वाली है क्योंकि पोलैंड रूस से आकार में 55 गुना छोटा देश है। मंगलवार को पोलैंड के विदेश मंत्री रेदोस्ला सिर्कोस्की ने इस मामले पर बयान दिया, जिसमें उन्होंने संकेत दिया कि अगर पुतिन का विमान पोलिश एयरस्पेस से गुजरेगा, तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, पुतिन हंगरी में होने वाले एक सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ शामिल होने वाले हैं। इसके लिए उनका विमान पोलैंड के हवाई क्षेत्र से होकर गुजर सकता है। इसी संभावना को देखते हुए पोलैंड ने चेतावनी दी है। पोलैंड के विदेश मंत्री ने कहा कि वह यह गारंटी नहीं दे सकते कि एक स्वतंत्र पोलिश अदालत सरकार को आदेश नहीं देगी कि संदिग्ध व्यक्ति को हेग की अदालत में सौंपा जाए।

गौरतलब है कि पुतिन पर अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) ने पहले ही गिरफ्तारी वारंट जारी कर रखा है, जो यूक्रेन युद्ध में कथित मानवाधिकार उल्लंघन से जुड़ा है।

क्रेमलिन की प्रतिक्रिया

इस विवाद के बीच, क्रेमलिन ने मंगलवार को कहा कि पुतिन और ट्रंप के बीच होने वाले सम्मेलन की तारीख अभी तय नहीं हुई है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लेवरोव के बीच प्रस्तावित मुलाकात स्थगित कर दी गई है। हालांकि, क्रेमलिन ने यह स्पष्ट किया कि ट्रंप और पुतिन की बैठक को लेकर कोई स्थगन का निर्णय नहीं लिया गया है।

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेश्कोव ने कहा कि "अगर कुछ फाइनल नहीं हुआ है, तो उसे स्थगित करने का सवाल ही नहीं उठता।" उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं की डेट्स मिल नहीं रही हैं और बैठक के लिए गंभीर तैयारी की आवश्यकता है।

क्या जेलेंस्की भी होंगे शामिल?

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि यदि उन्हें निमंत्रण मिलता है तो वह इस सम्मेलन में भाग लेना चाहेंगे। हालांकि, क्रेमलिन ने कहा है कि उन्हें इस बारे में कोई औपचारिक जानकारी नहीं मिली है।

Next Story