Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

जम्मू-कश्मीर: डोडा में ड्रग्स तस्कर का दो मंजिला घर जब्त, NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई

DeskNoida
25 Aug 2025 11:50 PM IST
जम्मू-कश्मीर: डोडा में ड्रग्स तस्कर का दो मंजिला घर जब्त, NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई
x
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, जिस मकान को जब्त किया गया है वह सदीकाबाद इलाके में स्थित दो मंजिला इमारत है और इसकी मालकिन शकीला बेगम उर्फ ताया वर्तमान में भद्रवाह जेल में बंद है।

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार से जुड़े एक बड़े कदम के तहत एक महिला ड्रग्स तस्कर का मकान जब्त कर लिया। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई NDPS एक्ट की प्रासंगिक धाराओं के तहत की गई है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, जिस मकान को जब्त किया गया है वह सदीकाबाद इलाके में स्थित दो मंजिला इमारत है और इसकी मालकिन शकीला बेगम उर्फ ताया वर्तमान में भद्रवाह जेल में बंद है। शकीला बेगम पर अवैध मादक पदार्थों के व्यापार से जुड़े चार अलग-अलग एफआईआर दर्ज हैं।

पुलिस जांच में सामने आया कि जब्त किया गया मकान नशे के धंधे से कमाए गए पैसों से खरीदा गया था।

डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) संदीप मेहता ने कहा कि पुलिस जिले से नशे की समस्या को पूरी तरह समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा,

“हमारी रणनीति केवल गिरफ्तारियों तक सीमित नहीं है, बल्कि हम ड्रग्स तस्करी के पूरे नेटवर्क को खत्म करने के लिए उनके अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों को भी निशाना बना रहे हैं। हम इस गोरखधंधे में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रखेंगे।”

एसएसपी ने आम जनता और खासकर युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहें और पुलिस को ड्रग्स तस्करों व उनकी गतिविधियों की जानकारी दें। उन्होंने आश्वासन दिया कि सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

Next Story