
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- विधासनभा चुनाव को लेकर...
विधासनभा चुनाव को लेकर प. बंगाल में सियासी सरगर्मी तेज! हुमायूं कबीर ने-TMC को 50 से ज्यादा सीट नहीं लेने दूंगा...बीजेपी पर दिया बयान

नई दिल्ली। विधासनभा चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल बयानबाजी चरम पर है। हुमायूं कबीर ने आज बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की महिलाओं को तीन हजार रुपये का लक्ष्मी भंडार योजना दिया जाएगा। उन्होंने ममता बनर्जी और साथ साथ भाजपा पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने यहां कुछ नहीं किया। अब ममता बनर्जी को हराना है और बीजेपी को भी यहां मजबूत होने नहीं दिया जाएगा। हुमायूं कबीर ने कहा 2.82 करोड़ मुस्लिम वोट बंगाल में है।
बीजेपी को 100 से ज्यादा सीट मिलने नहीं दूंगा
वहीं हुमायूं कबीर ने कहा हमें TMC के खिलाफ एक ही नाव में सवार होना होगा और इसके लिए कई लोग हमारे साथ आने को तैयार हैं, पिक्चर अभी बाकी है। हुमायूं कबीर ने कहा कि बीजेपी को पश्चिम बंगाल में 100 से ज्यादा सीट मिलने नहीं दूंगा और टीएमसी को तो 50 से ज्यादा सीट नहीं लेने दूंगा। इस बार दोनों को हरा देना है। इसके साथ ही हुमायूं कबीर ने कहा कि अभिषेक बनर्जी जहां रैली करेंगे, मैं भी वहां रैली करूंगा। मैं ऐसी वैसी कोई भी वो बात और नहीं करूंगा, जो प्रधानमंत्री, गृहमंत्री कहते हैं। उन लोगों ने बहुत कुछ कहा है।
गठबंधन को लेकर हुमायूं कबीर ने बड़ी बात कही
बता दें कि असदुद्दीन के साथ गठबंधन को लेकर हुमायूं कबीर ने बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि ईद के बाद असदुद्दीन ओवैसी को लेकर ब्रिगेड में रैली करूंगा। सबके लिए ISF का दरवाजा खुला है। बता दें कि ममता बनर्जी की टीएमसी से अलग होकर जनता उन्नयन पार्टी (JUP) बनाने वाले हुमायूं कबीर ने तीसरा मोर्चा बनाने का एलान कर दिया है। उन्होंने मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में आज मेगा एलायंस रैली किया है और इस रैली में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी हिस्सा लिया है। ओवैसी की पार्टी की बंगाल इकाई के अध्यक्ष इमरान सोलंकी बेलडांगा में हुमायूं कबीर की रैली में एक मंच पर साथ दिखे।




