
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- पीएम मोदी की मां को...
पीएम मोदी की मां को अपशब्द कहे जाने पर सियासी पारा हाई! अमित शाह ने कहा माफी मांगे राहुल गांधी तो पटना में हुए बवाल पर राहुल ने दी यह प्रतिक्रिया

नई दिल्ली। पीएम मोदी को राजद और कांग्रेस की संयुक्त रैली में अपशब्द कहे जाने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटना में कांग्रेस कार्यालय के बाहर आज विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। वहीं इस मामले में अब देश का सियासी पारा हाई गया है। इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी से माफी की मांग की है।
राहुल गांधी के सार्वजनिक जीवन को गर्त में ले जाएगी
दरअसल, अमित शाह असम दौरे पर हैं। उन्होंने गुवाहाटी में राजभवन की नवनिर्मित ब्रह्मपुत्र इकाई का उद्धघाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने घृणा की राजनीति शुरू कर दी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहे गए अपशब्दों की सख्त आलोचना की। गृहमंत्री ने कहा कि आप जितना पीएम मोदी के लिए अपशब्द कहोगे, कमल उतना ही ज्यादा ऊंचा खिलेगा।
वहीं इस मंच से शाह ने कहा कि राहुल गांधी ने जिस तरह से घृणा के निम्न स्तर की शुरुआत की है और पीएम मोदी की मां के लिए कहे गए अपशब्द की ह्रदय से निंदा करता हूं। यह घृणा की राजनीति राहुल गांधी के सार्वजनिक जीवन को गर्त में ले जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी जब से पीएम बने हैं तब से सोनिया गांधी और ने क्या क्या कहा नहीं कहा। इस तरह की भाषा से आपको जनादेश प्राप्त होगा क्या, बार-बार इनको हार का मुंह देखना पड़ा है, पर इनको समझ नहीं आता है।
राहुल गांधी ने दी यह प्रतिक्रिया
बता दें कि पटना में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर हुए हंगामे को लेकर राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि सत्य और अहिंसा के आगे...असत्य और हिंसा टिक ही नहीं सकते। मारो और तोड़ो, जितना मारना-तोड़ना है - हम सत्य और संविधान की रक्षा करते रहेंगे। सत्यमेव जयते।