Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

वैष्णो देवी यात्रा में हुई 34 श्रद्धालुओं की मौत पर अब सियासत शुरू! उपमुख्यमंत्री ने कहा- यह हादसा नहीं हत्या...

Aryan
29 Aug 2025 7:18 PM IST
वैष्णो देवी यात्रा में हुई 34 श्रद्धालुओं की मौत पर अब सियासत शुरू! उपमुख्यमंत्री ने कहा- यह हादसा नहीं हत्या...
x
भाजपा सांसद जुगल किशोर ने पलटवार में कहा कि श्रद्धालु जब दर्शन करके लौट रहे थे, जब ये घटना हुई है।

जम्मू। वैष्णो देवी यात्रा में भूस्खलन की वजह से 34 श्रद्धालुओं की मौत होने के बाद से इस मामले में सियासी दाव-पेंच शुरू हो गई है। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भगवतीनगर में निरीक्षण करने के बाद खराब मौसम में यात्रा करने को लेकर सवाल खड़ा किया। उसके बाद उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने भी बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया है।

सरकार राहत में मदद करेगी

उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने बाढ़ में भगवतीनगर में क्षतिग्रस्त हुए चौथे तवी पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार राहत और पुनर्वास में लोगों की पूरी सहायता करेगी।

मौसम विभाग का अलर्ट था तो यात्रा क्यों नहीं रोकी गई

उन्होंने वैष्णो देवी हादसे को लेकर कहा कि कहा कि यह घटना बदकिस्मती से हो गई है। जब मौसम विभाग का अलर्ट पहले से था, तब यात्रा रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि इस हादसे में 35 भक्तों की मौत सिर्फ दुर्घटना नहीं थी, हो सकता है इसके पीछे किसी तरह की साजिश की गई हो। उन्होंने इस घटना की जांच की मांग करते हुए कहा कि इसे हादसा नहीं हत्या कहा जाना चाहिए।

भाजपा सांसद जुगल किशोर ने कहा

जबकि उनके इस बयान पर भाजपा सांसद जुगल किशोर ने पलटवार में कहा कि श्रद्धालु जब दर्शन करके लौट रहे थे, जब ये घटना हुई है। उन्होंने कहा कि भूस्खलन में जान गंवाने वाले यात्री बारिश के कारण भवन में ही रुके हुए थे। बारिश नहीं रुकी तो इन्होंने लौटना शुरू किया। उसी दौरान ये भूस्खलन हुआ और यह दुखद घटना घट गई।


Next Story