Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अफगान विदेश मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों की NO ENTRY पर सियासत तेज, राहुल गांधी ने पीएम मोदी से किया यह सवाल

Shilpi Narayan
11 Oct 2025 12:13 PM IST
अफगान विदेश मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों की NO ENTRY पर सियासत तेज, राहुल गांधी ने पीएम मोदी से किया यह सवाल
x

नई दिल्ली। अफगान विदेश मंत्री द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकार शामिल नहीं हुई थी। इसको लेकर देश में राजनीति गर्मा गई है। विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है। साथ ही मोदी सरकार से सवाल पूछ रहा है। इस मुद्दे पर राहुल गांधी से लेकर प्रियंका तक पीएम मोदी से सवाल पूछ रहे हैं। वहीं राहुल ने कहा कि हमारे देश में महिलाओं को हर क्षेत्र में समान भागीदारी का अधिकार है।

महिलाओं को हर क्षेत्र में समान भागीदारी का अधिकार

राहुल गांधी ने पीएम मोदी से सवाल करते हुए कहा कि श्रीमान मोदी, जब आप महिला पत्रकारों को सार्वजनिक मंचों से बाहर रखने की अनुमति देते हैं, तो आप भारत की हर महिला को यह बता रहे होते हैं कि आप उनके लिए खड़े होने के लिए बहुत कमजोर हैं। हमारे देश में महिलाओं को हर क्षेत्र में समान भागीदारी का अधिकार है। इस तरह के भेदभाव के सामने आपकी चुप्पी नारी शक्ति पर आपके नारों की खोखलीपन को उजागर करती है।

Next Story