Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

POLLUTION: दिल्ली की हवा में हुआ मामूली सुधार, एक्यूआई 300 के करीब पहुंचा

Aryan
10 Dec 2025 10:17 AM IST
POLLUTION: दिल्ली की हवा में हुआ मामूली सुधार, एक्यूआई 300 के करीब पहुंचा
x
सीपीसीबी के डेटा के मुताबिक, जहांगीरपुरी में एक्यूआई 313 रिकॉर्ड किया गया,

नई दिल्ली। दिल्ली की हवा में सुधार हुआ है, एक्यूआई 300 के करीब पहुंचा है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) के डेटा के मुताबिक, सुबह 8 बजे ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 269 रहा।सीपीसीबी के डेटा के मुताबिक, जहांगीरपुरी में एक्यूआई 313 रिकॉर्ड किया गया, जबकि वजीरपुर में यह 305 था।

वजीरपुर में 305, विवेक विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 306 रहा

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ( सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, आज जहांगीरपुरी में एक्यूआई 313 रिकॉर्ड किया गया, जबकि वजीरपुर में 305। विवेक विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 306 रहा। हालांकि, राजधानी में हवा की क्वालिटी अभी भी 'खराब' कैटेगरी में बनी हुई है, शहर के कुछ हिस्सों में अभी भी स्मॉग की हल्की परत दिख रही है, जिससे विजिबिलिटी पर असर पड़ा।

कई इलाकों में हवा की क्वालिटी में सुधार हुआ

दिल्ली के कई इलाके जहरीले स्मॉग की घनी परत से ढके रहे। इंडिया गेट, कर्तव्य पथ, आईटीओ और आनंद विहार जैसे इलाकों में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई। इसके अलावा, गाजीपुर इलाका भी जहरीले स्मॉग की मोटी चादर से ढका हुआ था। नेशनल कैपिटल के कई इलाकों को 'बहुत खराब' कैटेगरी में रखा गया था। सीपीसीबी के डेटा के मुताबिक, जहांगीरपुरी में एक्यूआई 313 रिकॉर्ड किया गया, जबकि वजीरपुर में यह 305 था।

Next Story