
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- दिवंगत ADGP वाई पूरण...
दिवंगत ADGP वाई पूरण कुमार का हुआ पोस्टमार्टम, आज ही होगा कड़ी सुरक्षा में अंतिम संस्कार, जानें पूरा मामला

चंडीगढ़। हरियाणा के दिवंगत एडीजीपी वाई पूरण कुमार के शव का पोस्टमार्टम किया गया है। आज यानी बुधवार को चडीगढ़ के आईजी और एसएसपी पूरन कुमार के परिवार से मिलने पहुंचे और उसके बाद अफसर की पत्नी अमनीत कौर ने पोस्टमार्टम के लिए हामी भर दी। इस केस की कड़ी में कल एक ASI ने भी खुद को गोली मार ली थी। वहीं, सीएम नायब सैनी ने भी संदीप लाठर ASI के परिवार से मुलाकात की है। बता दें कि आज शाम उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
अमनीत कौर ने कहा
इस दौरान अमनीत कौर ने कहा कि पुलिस द्वारा निष्पक्ष और, पारदर्शी जांच के आश्वासन देने के बाद उन्होंने पति के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए हामी भरी है। इसके साथ हरियाणा सरकार भी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की प्रतिबद्धता दिखा रही है। अमनीत ने कहा कि मुझे न्यायपालिका और पुलिस अधिकारियों पर पूरा भरोसा है, उम्मीद है कि निष्पक्ष जांच की जाएगी, जिससे कानून के मुताबिक सच्चाई सामने आएगी।
इन शर्तों के साथ होगा पोस्टमार्टम
जानकारी के मुताबिक, पोस्टमार्टम के साक्ष्य और न्याय के हितों को ध्यान में रखा जाएगा। यह प्रक्रिया गठित डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा, एक बैलिस्टिक विशेषज्ञ की उपस्थिति में एवं मजिस्ट्रेट की देखरेख में की जाएगी। पारदर्शिता को सुनिश्चित करने के लिए पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी होगी।
शाम चार बजे होगा अंतिम संस्कार
सूत्रों के मुताबिक, आज शाम चार बजे दिवंगत का अंतिम संस्कार जाएगा। इसके लिए पहले से सेक्टर 25 शमशान घाट में भी पुलिस सुरक्षा लगा दी गई है।