Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बॉक्स ऑफिस पर प्रभास का जादू! ‘द राजा साब’ तीन दिन में बनाए ये 5 बड़े रिकॉर्ड्स

Anjali Tyagi
12 Jan 2026 3:00 PM IST
बॉक्स ऑफिस पर प्रभास का जादू! ‘द राजा साब’ तीन दिन में बनाए ये 5 बड़े रिकॉर्ड्स
x

मुंबई। सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बता दें कि इस फिल्म ने शुरुआत तो काफी धमाकेदार की थी पर फिल्म की कमाई बेशक उम्मीद के मुताबिक नहीं हो रही है। इसे दर्शकों से निगेटिव रिव्यू और कमजोर कहानी के चलते बड़ा झटका लगा और इसकी कमाई में वीकेंड पर बड़ी गिरावट दर्ज की गई। लेकिन इस फिल्म ने कई रिकॉडर्स नाम किए है।

फिल्म के 5 बड़े रिकॉर्ड्स

1. यह फिल्म वर्ष 2026 की पहली भारतीय फिल्म बन गई है जिसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ₹100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। इसी के साथ प्रभास अकेले ऐसे भारतीय अभिनेता बन गए हैं जिनकी छह फिल्मों ने दुनिया भर में पहले दिन 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। इस लिस्ट में पहले शामिल फिल्में हैं बाहुबली 2: द कंक्लूजन, साहो, आदिपुरुष, सालार: पार्ट 1 – सीजफायर और कल्कि 2898 एडी।

2. ‘द राजा साब’ साल 2026 की भारत में और दुनियाभर में 100 करोड़ी बनने वाली पहली फिल्म है।

3. ‘द राजा साब’ ने 108 करोड़ की कमाई कर धुरंधर के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन (106 करोड़ कोईमोई के मुताबिक) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

4. ‘द राजा साब’ ने तीन दिन में 100 करोड़ के क्लब में एंट्री की है इसी के साथ इसने ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वॉ़र 2 ने चार दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था।

5. 158 करोड़ रुपये की कमाई के साथ, 'द राजा साहब' ने हाल ही में रिलीज हुई कई बड़ी तेलुगु फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। जिनमें बालकृष्ण की 'अखंडा 2' भी शामिल है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 128 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी।

Next Story