Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

प्रशांत किशोर का दोनों गठबंधनों पर तीखा प्रहार! कहा- इस बार चुनाव में गठबंधनों को पता चलेगा... जानें वोट को लेकर क्या कहा

Aryan
7 Oct 2025 12:29 PM IST
प्रशांत किशोर का दोनों गठबंधनों पर तीखा प्रहार! कहा- इस बार चुनाव में गठबंधनों को पता चलेगा... जानें वोट को लेकर क्या कहा
x
प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार के लोगों का राजनीतिक शोषण का दौर अब खत्म होने वाला है।

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही सियासी पारा चढ़ गया है। इसी बीच जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर का बड़ा बयान सामने आ रहा है। उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी किसी भी गठबंधन की बी-टीम नहीं है। उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ऐसे भी लोग हमको वोट कटवा पार्टी कहते हैं। इस बार हम इस कथन को सच में साबित करके दिखाएंगे। इस बार चुनाव में गठबंधनों को पता चलेगा जब काफी वोट कट जाएगा।

प्रशांत किशोर ने कहा

प्रशांत किशोर ने कहा कि मुझे अब किसी तरह का तनाव नहीं है। उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि तनाव उसे होता है जिसने पढ़ाई की हो। जब सामने वाले ने पढ़ाई ही नहीं की है तो उसे पता ही होगा कि उसे फेल होना है। इस बार राजनीति का अलग रंग देखने को मिलेगा।

इस बार जनता जाति और धर्म की राजनीति से ऊपर उठेगी

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि बिहार के लोगों का राजनीतिक शोषण का दौर अब खत्म होने वाला है। उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार की जनता जाति और धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर वोट देगी। उन्होंने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव में दोनों बड़े गठबंधनों को मिलाकर लगभग 72 प्रतिशत वोट मिले थे, जबकि 28 प्रतिशत मतदाताओं ने दोनों को अनदेखा किया था। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार अगर दोनों गठबंधनों का 10-10 प्रतिशत वोट भी कटौती हुई, तो तीसरी पार्टी को मौका मिल जाएगा।

नीतीश कुमार नहीं बन पाएंगे मुख्यमंत्री

प्रशांत किशोर ने दावा करते हुए कहा कि इस बार नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने करोड़ों रुपए जनता के बीच खर्च किया है, लेकिन नीतीश का नाम को नहीं ले रहा है। अब जनता बदलाव चाहती है।

चिराग जाति और धर्म की राजनीति नहीं करते

प्रशांत किशोर ने अन्य विपक्षी दलों के तंज का जवाब देते हुए कहा कि पहले कहा गया कि हम पैदल चलकर कुछ नहीं कर पाएंगे। अब जन सुराज से भी लोग जुड़ने लगे हैं, तो कह रहे हैं कि यह पार्टी नहीं टिक पाएगी। वहीं उन्होंने चिराग पासवान की तारीफ में कहा कि चिराग जाति और धर्म की राजनीति नहीं करते हैं। इसीलिए चिराग का मैं सम्मान करता हूं।


Next Story