Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

प्रशांत किशोर ने चिराग से दोस्ती की बात को किया खारिज! कहा- चिराग अगर भाजपा का साथ छोड़ भी दें तो उन दोनों के बीच गठबंधन नहीं होगा

Anjali Tyagi
31 July 2025 4:24 PM IST
प्रशांत किशोर ने चिराग से दोस्ती की बात को किया खारिज! कहा- चिराग अगर भाजपा का साथ छोड़ भी दें तो उन दोनों के बीच गठबंधन नहीं होगा
x
PK ने यह भी कहा कि चिराग के साथ उनकी कोई नियमित बातचीत नहीं होती और न ही वे व्यक्तिगत स्तर पर इतने करीबी हैं कि कोई राजनीतिक गठबंधन की बात की जाए।

पटना। बिहार की राजनीति में इन दिनों एक नई चर्चा जोरों पर है। दरअसल जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने चिराग पासवान और उनके बीच एक-दूसरे की तारीफों की बरसात के बीच कहा है कि चिराग अगर भाजपा का साथ छोड़ भी दें तो उन दोनों के बीच गठबंधन नहीं होगा। उन्होंने दोस्ती की खबरों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। लेकिन उनकी बातों के राजनीतिक अर्थ निकाले जा रहे हैं।

चिराग पासवान ने न जातिवाद फैलाया, न धार्मिक कट्‌टरता- प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर से एक कार्यक्रम में जब यह सवाल पूछा गया कि अगर उन्हें तेजस्वी यादव, सम्राट चौधरी और चिराग पासवान में से किसी एक को चुनना हो तो वह किसे वोट देंगे, तो उन्होंने बिना झिझक चिराग पासवान का नाम लिया। उन्होंने इसके पीछे वजह बताई कि चिराग ने अब तक बिहार की राजनीति में न तो जातिवाद फैलाया है और न ही धार्मिक कट्टरता को हवा दी है।

हमारे बीच कभी गठबंधन नहीं होगा

बता दें कि प्रशांत किशोर ने कहा है कि अगर चिराग पासवान भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ भी दें, तब भी उनकी पार्टी यानी जन सुराज पार्टी (JSP) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के बीच कोई गठबंधन नहीं होगा। उन्होंने यह भी कहा कि चिराग के साथ उनकी कोई नियमित बातचीत नहीं होती और न ही वे व्यक्तिगत स्तर पर इतने करीबी हैं कि कोई राजनीतिक गठबंधन की बात की जाए। उनका कहना था कि छह-आठ महीने में बस एक बार बातचीत हुई होगी और वह औपचारिक थी। इससे पहले दोनों नेताओं ने एक-दूसरे की खुलकर तारीफ की थी, जिससे मीडिया में यह चर्चा तेज हो गई थी।

'Third Front' या नई गठजोड़ की नींव संभावना को किया खारिज

प्रशांत किशोर ने इस संभावना को पूरी तरह से खारिज कर दिया। उन्होंने दोहराया कि जन सुराज पार्टी बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी और किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी, चाहे वह एनडीए का हिस्सा हो या विपक्ष का।

Next Story