
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- प्रशांत किशोर की...
प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने 51 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा, जानें कौन सी सीट पर कौन उम्मीदवार

पटना। चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है। इसी के साथ ही अब प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में जन सुराज पार्टी ने 51 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। बता दें कि इस 51 नामों की सूची में 7 सामान्य, 17 अति पिछड़ा,11 पिछड़े, 8 अल्पसंख्यक उम्मीदवार शामिल हैं।
इन सीटों पर प्रत्याशियों को उतारा गया
निर्मली से रामप्रवेश कुमार यादव, सिकटी से रागिब बबलू, कोचाधामन से अबू अफाक फारूक,लोरिया से सुनील कुमार, ढाका से लालबाबू प्रसाद, सीतामढ़ी के सुरसंड से उषा किरण, रुन्नीसैदपुर से विजय कुमार शाह, बेनीपट्टी से परवेज आलम, पूर्णिया के अमौर से अफरोज आलम, बायसी से मोहम्मद शाहनवाज आलम, आलमनगर से सुबोध कुमार सुमन, सहरसा से किशोर कुमार मुन्ना, सिमरी बख्तियारपुर से सुरेंद्र यादव, महिषी से शमीम अख्तर, दरभंगा ग्रामीण क्षेत्र से शोएब खान, दरभंगा से आरके मिश्रा, केवटी से बिल्टू सहनी, मुजफ्फरपुर के मीनापुर से तेज नारायण सहनी, मुजफ्फरपुर सदर से डॉक्टर अमल कुमार दास, गोपालगंज से डॉक्टर शशि शेखर सिंह, भोरे से प्रीति किन्नर, रघुनाथपुर से राहुल कीर्ति सिंह, दरौंदा सत्येंद्र कुमार यादव मांझी- वाईवी गिरी, छपरा से जेपी सिंह, परसा से मुसाफिर मेहता, सोनपुर से चंदन मेहता, कल्याणपुर से रामबालक पासवान, मोरबा से डाक्टर जागृति ठाकुर, बेगूसराय से सुरेन्द्र साहनी, खगड़िया से जयंती पटेल, बेलदौर से गजेंद्र कुमार सिंह निषाद ,पीरपैंती से घनश्याम दास, बेलहर से ब्रजकिशोर पंडित, परवत्ता से विनय कुमार बरुण, अस्थावा से लता सिंह,बिहारशरीफ से दिनेश कुमार, नालंदा से कुमार पूनम सिन्हा, कुम्हरार से प्रोफेसर केसी सिन्हा, आरा से डॉक्टर विजय गुप्ता,चेनारी से नेहा नटराज, करगहर से रितेश पांडेय अभिनेता,गोह सीताराम दुखारी, नवीनगर से अर्चना चंद्रा यादव, इमामगंज से डॉक्टर अजीत कुमार, बोधगया से लक्ष्मण मांझी को मैदान में उतारा गया है।
एनडीए में सीटों के बंटवारे पर मंथन जारी
एनडीए अथवा महागठबंधन की ओर से अब तक सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है। अबतक सीटों को लेकर आपसी सहमति नहीं बन पाई है। गौरतलब है कि राजनीतिक गलियारों से महागठबंधन और एनडीए के बीच खींच-तान की खबरें भी सामने आ रही हैं। बैठक होने के बाद भी अब तक तस्वीर साफ नहीं हो पाई है।