
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Prayagraj: माघ मेले...
Prayagraj: माघ मेले में 25 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान, जानें अगला स्नान कब है

प्रयागराज। प्रयागराज में संगम तट पर मेले का दूसरा स्नान पर्व मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाया जाएगा। प्रयागराज में आयोजित माघ मेला 2026 में अब तक लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। प्रशासन को उम्मीद है कि मकर संक्रांति के मुख्य अवसर पर यह संख्या 1 करोड़ के पार जा सकती है।
मेला अधिकारी ने जानकारी दी
मेला अधिकारी ने जानकारी दी कि करीब 25 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया है। वहीं, स्नान पर्व पर एक से दो करोड़ के बीच श्रद्धालुओं के आने का मेला प्रशासन को अनुमान है।
प्रशासन ने सुरक्षा के किए पुख्ता इंतजाम
बता दें कि आगामी प्रमुख स्नान मौनी अमावस्या 18 जनवरी को होगा, जिसमें भारी भीड़ जुटने का अनुमान है। इस मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं और रेलवे स्टेशनों पर कलर कोडिंग प्रणाली लागू की है ताकि श्रद्धालुओं को आवाजाही में दिक्कत न हो।
12,100 फीट लंबे घाट का किया गया निर्माण
माघ मेला में कुल 12,100 फीट लंबे घाट का निर्माण किया गया है जिनमें सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे चेंजिंग रूम, पुआल, शौचालय आदि उपलब्ध हैं।




