Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Prayagraj: तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत, गांव में छाया मातम! परिजनों ने लगाया यह आरोप...

Aryan
14 Jan 2026 12:56 PM IST
Prayagraj: तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत, गांव में छाया मातम! परिजनों ने लगाया यह आरोप...
x
बच्चों के कपड़े और चप्पल तालाब के पास ही पड़े मिले, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वे खेलने के समय ही अचानक तालाब में गिर गए।

प्रयागराज। प्रयागराज के पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर इलाके के कुसुआ गांव में एक दुखद खबर सामने आई। दरअसल प्रयागराज में आज यानी बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया। पुरामुफ्ती थाना इलाके के केशवपुर कुसुआ गांव के तालाब में डूब जाने से चार बच्चों की जान चली गई। जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त गांव के ही रहने वाले एक युवक के साथ तीन अन्य बच्चे भी तालाब के पास खेल रहे थे। बच्चों की उम्र करीब 10 से 11 साल के बीच बताई जा रही है।

खेलने के समय तालाब में गिरने की संभावना

जानकारी के अनुसार, बच्चे तालाब के किनारे खेल रहे थे। बच्चों के कपड़े और चप्पल तालाब के पास ही पड़े मिले, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वे खेलने के समय ही अचानक तालाब में गिर गए। इस घटना इलाके में शोक की लहर व्याप्त है। पुलिस चौकी पर भी भीड़ इकट्ठी हो गई है।

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

परिजनों ने बच्चों की हत्या का आरोप लगाया है। जिन बच्चों डूबने से मौत हुई है उनमें प्रतीक सोनकर (12) साल, प्रिंस सोनकर (10), करण सोनकर (19) और प्रियांशु सोनकर (11) साल का है।

Next Story