Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Prayagraj Magh Mela :मौनी अमावस्या पर शंकराचार्य का काफिला रोकने से हुआ हंगामा, पुलिस नें कई समर्थकों को लिया हिरासत में...

Aryan
18 Jan 2026 11:54 AM IST
Prayagraj Magh Mela :मौनी अमावस्या पर शंकराचार्य का काफिला रोकने से हुआ हंगामा,  पुलिस नें कई समर्थकों को लिया हिरासत में...
x
रथ रोकने पर शंकराचार्य के समर्थक साधु-संतों और पुलिस में तीखी नोकझोंक हो गई। इस घटना की वजह से संगम पर अफरातफरी का माहौल हो गया।


प्रयागराज। मौनी अमावस्या पर राजसी स्नान की तरह जुलूस निकालने पर पुलिस प्रशासन ने ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य अविमक्तेश्वरानंद सरस्वती के रथ को संगम जाने से पहले ही रोक दिया। इस मामले को लेकर शंकराचार्य के समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। वहीं, पुलिस ने कुछ साधुओं को हिरासत में ले लिया है। उनके रथ और जुलूस को रास्ते में रोकने पर माहौल तनावपूर्ण हो गया।

साधु-संतों और पुलिस के बीच हुई नोकझोंक

दरअसल रथ रोकने पर शंकराचार्य के समर्थक साधु-संतों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। शंकराचार्य ने पुलिस और मेला प्रशासन पर मनमानी और तानाशाही करने का आरोप लगाया गया। इस घटना की वजह से संगम पर अफरातफरी का माहौल हो गया।

अविमुक्तेश्वरानंद को रथ से नहीं दिया उतरने

वहीं, पुलिस से झड़प की सूचना वायरलेस पर प्रसारित होने के बाद बड़ी संख्या में अधिकारी फोर्स के साथ संगम तट पर पहुंच गए। पुलिस ने अविमुक्तेश्वरानंद को रथ से नीचे नहीं उतरने दिया। पुलिस ने कहा कि जुलूस के साथ संगम तट तक जाने की अनुमति नहीं है।

शंकराचार्य ने जताई आपत्ति

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने कहा था कि पांच लोग शंकराचार्य के साथ जाकर स्नान करें। इस पर शंकराचार्य ने आपत्ति जाहिर की और पुलिस प्रशासन के रवैये को मनमाना बताया। इस घटना की वजह से बाद अचानक संगम क्षेत्र पुलिस छावनी में बदल गया।

20 से अधिक साधु को पुलिस ने लिया हिरासत में

पुलिस ने शंकराचार्य के समर्थक 20 से अधिक साधुओं को हिरासत में लिया है। संगम के घाटों पर स्नान चल रहा है। लेकिन शंकराचार्य संगम के पहले ही समर्थकों के साथ बैठ गए हैं।

Next Story