Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सज-धजकर खाटू श्याम मंदिर पहुंचीं प्रीति जिंटा, जानें क्यों लिया बाबा का आशीर्वाद, देखें वीडियो

Divyanshi
21 May 2025 6:36 PM IST
सज-धजकर खाटू श्याम मंदिर पहुंचीं प्रीति जिंटा, जानें क्यों लिया बाबा का आशीर्वाद, देखें वीडियो
x
पिंक सूट में सजी-धजी प्रीति की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं

नई दिल्ली। बॉलीवुड की डिंपल गर्ल और आईपीएल की टीम पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा आज सीकर के खाटूश्याम मंदिर पहुंची हैं। उनकी टीम पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर प्लेऑफ की दौड़ में जगह बना ली है। टीम की शानदार जीत के बाद प्रीति जिंटा ने पंजाब किंग्स की जीत के लिए बाबा का आशीर्वाद लिया है। मंदिर परिसर का उनका एक वीडियो भी सामने आया है।

खाटूश्यामजी मंदिर में प्रीति का वीडियो वायरल

दरअसल, प्रीति जिंटा आईपीएल मैच के सिलसिले में राजस्थान में मौजूद थीं। 18 मई को उनकी टीम पंजाब किंग्स का राजस्थान रॉयल्स के साथ मुकाबला था। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को मात दे दी। टीम की शानदार जीत के बाद आज प्रीति खाटूश्याम बाबा के दर्शन करने पहुंचीं।

खाटू श्याम मंदिर का इनसाइड वीडियो सामने आया है। इसमें प्रीति जिंटा ने खाटूश्यामजी मंदिर में सिर पर दुपट्टा रखकर खाटू नरेश के दर्शन करते और हाथ जोड़कर भगवान का आशीर्वाद लेता देखा गया। पिंक सूट में सजी-धजी प्रीति की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।

टीम को करती हैं सपोर्ट

बता दें कि प्रीति जिंटा पंजाब किंग्स के हर मुकाबले में स्टेडियम पहुंचती हैं और टीम को सपोर्ट करती हैं। पंजाब की टीम ने 11 साल बाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। ऐसे में ये प्रीति जिंटा के साथ पूरी टीम के लिए बड़ा पल है। प्रीति जिंटा को उम्मीद है कि इस बार उनकी टीम आईपीएल की ट्रॉफी उठाए। पंजाब अभी तक एक बार भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।

Next Story