Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

प्रेम कुमार ने ली बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद की शपथ, सर्वसम्मति से चुने गए स्पीकर

Aryan
2 Dec 2025 12:12 PM IST
प्रेम कुमार ने ली बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद की शपथ, सर्वसम्मति से चुने गए स्पीकर
x
तेजस्वी यादव ने भी डॉ. प्रेम कुमार को विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि दल और लालू प्रसाद यादव की ओर से भी उन्हें शुभकामनाएं हैं।

पटना। बिहार में नई सरकार के गठन के साथ ही विधानसभा स्पीकर पद को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। भाजपा के वरिष्ठ विधायक डॉ. प्रेम कुमार को निर्विरोध और सर्वसम्मति से बिहार विधानसभा अध्यक्ष चुना गया है। चुनाव की औपचारिक घोषणा होते ही सदन में हर हर महादेव और जय श्री राम जैसे नारे गूंजने लगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रेम कुमार को दी बधाई

चुनाव के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनों मिलकर डॉ. प्रेम कुमार को अध्यक्ष की कुर्सी तक लेकर गए और उन्हें बैठाकर बधाई दी। सीएम नीतीश कुमार ने उनकी जीत पर पूरे सदन की तरफ से शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही सभी नवनिर्वाचित विधायकों को भी बधाई दी।

तेजस्वी यादव ने भी दी शुभकानाएं

तेजस्वी यादव ने भी डॉ. प्रेम कुमार को विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि दल और लालू प्रसाद यादव की ओर से भी उन्हें शुभकामनाएं हैं। तेजस्वी ने कहा कि प्रेम कुमार ज्ञान और मोक्ष की धरती से आते हैं, इसलिए उस धरती को भी नमन है। तेजस्वी ने उम्मीद जताई कि नए अध्यक्ष सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों को साथ लेकर चलेंगे और अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए किसी को निराश नहीं करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि पूरा विपक्ष उनके साथ खड़ा है।

Next Story