Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को माघ मेले में बैन करने की तैयारी! प्रशासन ने दी यह चेतावनी...

Aryan
22 Jan 2026 1:10 PM IST
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को माघ मेले में बैन करने की तैयारी! प्रशासन ने दी यह चेतावनी...
x
प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को दूसरा नोटिस जारी किया है।

प्रयागराज। प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को दूसरा नोटिस जारी किया है। दरअसल इसमें चेतावनी दी गई है कि मौनी अमावस्या पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न करने के प्रयास में मेला क्षेत्र में उनका प्रवेश हमेशा के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाए।

शिविर के पीछे चिपकाया था नोटिस

जानकारी के मुताबिक, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर के पीछे नोटिस चिपकाया गया है, जिसमें लिखा है कि मौनी अमावस्या वाले दिन इमरजेंसी के लिए रिजर्व रखे गए पांटून पुल पर लगाए गए बैरियर को उन्होंने तोड़ दिया और बिना अनुमति बग्घी के साथ संगम की तरफ बढ़ने की कोशिश की। उस दौरान संगम क्षेत्र में भारी भीड़ थी, जिससे भगदड़ की आशंका पैदा हो गई और व्यवस्था बिगड़ गई।

जवाब के लिए 24 घंटे का दिया समय

नोटिस में प्रशासन ने कहा है कि क्यों न उनके इस आचरण के कारण उन्हें हमेशा के लिए मेले में प्रवेश से प्रतिबंधित क्यों न कर दिया जाए। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि 24 घंटे में संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया, तो शंकराचार्य संस्था को दी गई जमीन व सुविधाएं रद्द की जा सकती हैं और भविष्य में मेला क्षेत्र में आने से रोका जा सकता है।


Next Story