Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

एलन मस्क को टेस्ला सीईओ पद से हटाने की तैयारी, टेस्ला के बोर्ड ने नए सीईओ की तलाश शुरू की

Neeraj Jha
1 May 2025 12:59 PM IST
एलन मस्क को टेस्ला सीईओ पद से हटाने की तैयारी, टेस्ला के बोर्ड ने नए सीईओ की तलाश शुरू की
x
टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एलन मस्क को जल्द ही उनके पद से हटाया जा सकता है। विश्व प्रसिद्ध वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला के बोर्ड ने इस संबंध में कई कार्यकारी खोज एजेंसियों से संपर्क किया है

नई दिल्ली, ( शुभांगी )। टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एलन मस्क को जल्द ही उनके पद से हटाया जा सकता है। विश्व प्रसिद्ध वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला के बोर्ड ने इस संबंध में कई कार्यकारी खोज एजेंसियों से संपर्क किया है ताकि उनके स्थान पर उपयुक्त उत्तराधिकारी की नियुक्ति की जा सके। यह निर्णय कंपनी में बढ़ते आंतरिक तनाव, घटती बिक्री और मुनाफे, तथा एलन मस्क के व्हाइट हाउस में बढ़ते जुड़ाव के चलते लिया गया है।

व्हाइट हाउस में नई जिम्मेदारी, टेस्ला से दूरी

एलन मस्क इन दिनों अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ करीबी तौर पर काम कर रहे हैं। उन्हें हाल ही में "डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE)" का नेतृत्व सौंपा गया है, जिसका मकसद सरकारी खर्चों में कटौती करना और सभी विभागों की कार्यक्षमता में सुधार लाना है। इस नई भूमिका के कारण मस्क का ध्यान अब टेस्ला से हटकर वॉशिंगटन पर केंद्रित हो गया है।

कंपनी में बढ़ती चिंता और गिरती कमाई

टेस्ला की पहली तिमाही की कमाई में इस साल 71% की भारी गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ ही कंपनी की कुल आय में 9% और ऑटोमोबाइल क्षेत्र से होने वाली आमदनी में 20% की गिरावट देखी गई है, खासकर कैलिफोर्निया, जर्मनी और चीन जैसे बाजारों में। इन हालातों को देखते हुए टेस्ला बोर्ड ने एलन मस्क से कंपनी पर ज्यादा ध्यान देने की अपील की थी।

राजनीतिक जुड़ाव से ब्रांड को नुकसान

मस्क द्वारा ट्रंप के चुनाव प्रचार में $250 मिलियन खर्च करना और उनका खुला समर्थन करना, टेस्ला की ब्रांड छवि पर असर डाल रहा है। खासकर ऐसे समय में जब ट्रंप ने ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) विरोधी रुख अपनाया है और तेल व गैस उद्योग को बढ़ावा देने की बात की है। इससे टेस्ला कर्मचारियों और उपभोक्ताओं में असमंजस की स्थिति बन गई है, और कई ग्राहकों ने अपने वाहनों पर "मस्क से असहमति" दर्शाने वाले स्टिकर भी लगाए हैं।

मस्क का जवाब और आश्वासन

हाल ही में एक कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान मस्क ने निवेशकों को आश्वस्त किया कि वह टेस्ला को लेकर गंभीर हैं और जल्द ही ज्यादा समय कंपनी को देंगे। उन्होंने कहा, "मैं टेस्ला के लिए बहुत ज्यादा समय देने जा रहा हूं। हम किसी खतरे की कगार पर नहीं हैं।”

राष्ट्रपति ट्रंप ने भी एक बैठक में संकेत दिया कि मस्क टेस्ला में अपनी सक्रियता फिर से बढ़ाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “तुम जितना चाहो व्हाइट हाउस में रह सकते हो, लेकिन मुझे लगता है कि तुम अपनी गाड़ियों के पास लौटना चाहते हो।”

आगे क्या?

अब टेस्ला बोर्ड एक बड़ी कार्यकारी खोज एजेंसी की मदद से नए सीईओ की तलाश में जुटा हुआ है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि एलन मस्क खुद इस प्रक्रिया की जानकारी में हैं या नहीं। कंपनी की आगामी दिशा और नेतृत्व को लेकर आने वाले महीनों में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

Next Story