Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया ऐलान, सर्जियो गोर होंगे भारत में अमेरिकी राजदूत...

Aryan
23 Aug 2025 11:27 AM IST
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया ऐलान, सर्जियो गोर होंगे भारत में अमेरिकी राजदूत...
x
नवंबर 2024 में ट्रंप ने गोर को व्हाइट हाउस राष्ट्रपति कार्मिक कार्यालय का निदेशक नियुक्त किया था।

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने राजनीतिक सलाहकार सर्जियो गोर को भारत में अमेरिकी राजदूत नियुक्त किया है। जबकि टैरिफ को लेकर भारत और अमेरिका के संबंध वर्तमान में ठीक नहीं है, ऐसे समय में यह नियुक्ति की गई है। गोर की नियुक्ति का ऐलान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए किया है।

सर्जियो गोर का अब भारत से होगा जुड़ाव

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी एवं व्हाइट हाउस राष्ट्रपति कार्मिक कार्यालय के निदेशक सर्जियो गोर का नाम अब भारत से जुड़ने जा रहा है। ट्रंप ने गोर को भारत का नया अमेरिकी राजदूत नियुक्त किया है। इसके अलावा गोर को दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के विशेष दूत की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। गोर का नाम सुर्खियों में उस तब आया जब ट्रंप और एलन मस्क के बीच टकराव की स्थिति पैदा हुई थी।

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया

ट्रंप ने सोशल मीडिया ट्रूथ पर एक पोस्ट में गोर की नियुक्ति के बारे में लिखा कि मुझे यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि में सर्यिजो गोर को भारत के लिए अमेरिका का अगला राजदूत और दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के लिए विशेष दूत नियुक्त कर रहा हूं। व्हाइट हाउस के प्रेसिडेंशियल पर्सनल ऑफिस के डायरेक्टर के तौर पर संघीय सरकार के प्रत्येक विभाग में लगभग 4,000 अमेरिका फर्स्ट पैट्रिट्स की नियुक्ति की। इससे हमारे विभाग और विभिन्न एजेंसियों के 95 फीसदी से ज्यादा पद भर गए हैं।

ट्रंप ने आगे लिखा कि गोर सर्जियो एक बहुत अच्छे दोस्त हैं, जो कई सालों से मेरे साथ हैं। उन्होंने मेरे ऐतिहासिक राष्ट्रपति अभियानों पर काम किया, मेरी बेस्टसेलिंग पुस्तकों को भी प्रकाशित किया, तथा हमारे आंदोलन का समर्थन करने वाले सबसे बड़े सुपर पैक्स में से एक का संचालन किया है। प्रेसिडेंशियल पर्सनल ऑफिस के डायरेक्टर के तौर पर गोर सर्जियो ने अमेरिकी लोगों से प्राप्त अभूतपूर्व जनादेश को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले क्षेत्र के लिए, यह महत्वपूर्ण है कि मेरे पास कोई ऐसा व्यक्ति हो जिस पर मैं अपने एजेंडे को पूरा करने एवं अमेरिका को फिर से महान बनाने में हमारी मदद करने के लिए पूरी तरह भरोसा कर सकूं। उम्मीद है सर्जियो एक अद्भुत राजदूत बनेंगे। बधाई हो सर्जियो!

सर्जियो गोर ने आभार जताया

सर्जियो गोर ने ट्रंप के इस विश्वास के प्रति अपना आभार जताया है। उन्होंने कहा कि किसी देश में अमेरिका का नेतृत्व करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है।

गोर कई पदों पर रहे चुके हैं तैनात

गोर अमेरिकी सीनेटर और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जॉन मैककेन के साथ 2008 में एक राष्ट्रपति अभियान के कार्यकर्ता के रूप में जुड़े थे। उस समय मैककेन का मुकाबला बराक ओबामा से था। इसके बाद गोर ने केंटकी के सीनेटर रैंड पॉल के साथ भी काम किया। नवंबर 2024 में ट्रंप ने गोर को व्हाइट हाउस राष्ट्रपति कार्मिक कार्यालय का निदेशक नियुक्त किया था।


Next Story