
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- 79वें स्वतंत्रता दिवस...
79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने किए कई बड़े ऐलान! दिवाली पर देश को मिलेगा बड़ा तोहफा, पाक को सुनाई खरी खरी

नई दिल्ली। 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफार्म्स लेकर आ रहे हैं। उन्होंने दिवाली पर देश को बड़ा तोहफा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस दिवाली में मैं डबल दिवाली का काम करने वाला हूं। इस दिवाली में हम बड़ा सुधार करने वाले हैं। पीएम ने कहा कि आतंकवाद को जड़ से मिटा दिया जाएगा।
अगली पीढ़ी के सुधारों की शुरुआत
79वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने 103 मिनट के लंबे भाषण में कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में अगली पीढ़ी के सुधारों की शुरुआत दिवाली तक हो जाएगी, जिससे आम आदमी को 'काफी' कर राहत मिलेगी और छोटे-मध्यम उद्यमों को लाभ होगा। बीते आठ साल में हमने जीएसटी से टैक्स व्यवस्था को सरल किया है। आठ साल बाद समय की मांग है कि हम इसका रिव्यू करें। हमने इसकी समीक्षा की। राज्यों से बात की। पीएम ने कहा कि नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स लेकर आ रहे हैं। बहुत बड़ी सुविधा बनेगी। हमारे उद्योगों को बड़ा लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे मैक्रो इंडिकेटर्स मजबूत हैं। ग्लोबल रेटिंग एजेंसी भारत की अर्थव्यवस्था पर विश्वास कर रही हैं। रोजमर्रा की चीजें सस्ती हो जाएंगी, जिससे अर्थव्यवस्था को बड़ा बल मिलेगा।
आज से प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू
मेरे देश के किसानों, नारी शक्ति, मध्यम वर्ग को मजबूती मिले, इस दिशा में हम नए प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने युवाओं के लिए भी बड़ा एलान किया। उन्होंने कहा, 'नए सेक्टरों में युवाओं के लिए मौके बन रहे हैं। देश के नौजवानों आज मैं आपके लिए भी एक खुशखबरी लाया हूं। आज 15 अगस्त है, आज के ही दिन मेरे देश के युवाओं के लिए एक लाख करोड़ रुपये की योजना हम चालू कर रहे हैं, लागू कर रहे हैं। आज से प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू हो रही है।
नौकरी पाने वाले बेटे बेटी को 15 हजार रुपये सरकार की तरफ से दिए जाएंगे
इस योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले बेटे बेटी को 15 हजार रुपये सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। कंपनियों को भी जो ज्यादा रोजगार जुटाएगा, उन्हें प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह योजना करीब 3.5 करोड़ नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर बनाएगी। उन्होंने कहा, 'आज भारत में नारी शक्ति का लोहा हर कोई मान रहा है। हमारी नारी बढ़ती इकोनॉमी की लाभार्थी है। इसमें हमारी मातृ शक्ति का भी योगदान है। खेल के मैदान से लेकर स्टार्टअप तक हमारी बेटियां छाई हुई हैं। आज नारी देश की विकास यात्रा में कंधे से कंधा मिलाकर योगदान दे रही हैं। नमो ड्रोन दीदी नारी शक्ति में नई पहचान बनी है।
हमने सेना को खुली छूट दे दी
पीएम मोदी ने कहा कि ऑपेरशन सिंदूर उसी आक्रोश की अभिव्यक्ति है। 22 अप्रैल के बाद, हमने हमारी सेना को खुली छूट दे दी। पाकिस्तान की नींद अभी उड़ी हुई है। पाकिस्तान में हुई तबाही इतनी बड़ी है कि रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं, नई-नई जानकारियां आ रही हैं।
परमाणु की धमकियों को अब हम सहने वाले नहीं
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारा देश कई दशकों से आतंक को झेलता आया है। अब हमने एक न्यू नॉर्मल प्रस्थापित किया है। आतंक को और आतंकियों को ताकत देने वालों को अब हम अलग-अलग नहीं मानेंगे। भारत ने तय कर लिया है कि परमाणु की धमकियों को अब हम सहने वाले नहीं हैं।