
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- प्रधानमंत्री नरेंद्र...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम और बंगाल दौरे पर, करोड़ों की विकास योजनाओं की सौगात देंगे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री के पूर्वोत्तर दौरे का यह दूसरा दिन है। प्रधानमंत्री असम में करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। असम के बाद आज पीएम मोदी बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। पीएम मोदी 14 सितंबर और 15 सितंबर को कोलकाता में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
पूर्वोत्तर दौरे का दूसरा दिन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्वोत्तर दौरे का दूसरा दिन है। वह आज असम में रहेंगे। वहां पर विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी शनिवार को मणिपुर के दौरे के बाद असम पहुंचे। पीएम ने गुवाहाटी में भारत रत्न भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती पर आयोजित समारोह में भाग लिया। इस खास मौके पर पीएम मोदी ने भूपेन हजारिका को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, उन्होंने गुवाहाटी में एक भव्य रोड शो भी किया।
करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन
पीएम मोदी करीब 18 हजार पांच सौ तीस करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी का पहला कार्यक्रम दरांग में होगा। यहां पर प्रधानमंत्री कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। वहीं, गुवाहाटी में रिंग रोड परियोजना की आधारशिला भी रखी जाएगी। पीएम मोदी इसके बाद गोलाघाट मे नुमालीगढ़ रिफाइनरी संयंत्र में असम बॉयो-एथोनॉल प्राइवेट लिमिटेड का भी शुभारंभ करेंगे।
असम के बाद बंगाल जाएंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी आज कोलकाता में सशस्त्र बलों के संयुक्त कमांडर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।