Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

1200 करोड़ में बनी इस फिल्म से प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड में कर रही हैं कमबैक, जानें फिल्म से जुड़ी ये बड़ी बात

Shilpi Narayan
5 Dec 2025 7:30 PM IST
1200 करोड़ में बनी इस फिल्म से प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड में कर रही हैं कमबैक, जानें फिल्म से जुड़ी ये बड़ी बात
x



मुंबई। पैन इंडिया फिल्मों को बनाने के लिए आजकल फिल्ममेकर्स खूब मेहनत कर रहे हैं। फिल्ममेकर एस एस राजामौली अपनी फिल्मों पर कितनी मेहनत करते हैं, ये बात सभी को पता है। राजामौली की फिल्में एक बड़े सिनेमा को दिखाती हैं और दर्शाती हैं। बाहुबली और RRR के बाद अब राजामौली वाराणसी नाम की फिल्म को लेकर आ रहे हैं।


जिसकी चर्चा इस वक्त खूब हो रही हैं। भले ही फिल्म की रिलीज में करीब सालभर बाकी है, लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म करोड़ों की कमाई भी कर रही है। राजामौली के इस धमामकेदार प्रोजेक्ट का धमाकेदार ऐलान हो चुका है। नवंबर के महीने में ही राजामौली ने फिल्म का लॉन्च इवेंट रखा था, जहां फिल्म के टीजर के साथ साथ फिल्म की पूरी कास्ट को रिवील किया गया।


फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आएंगे। अब फिल्म के ओटीटी डील को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि वाराणसी के डिजिटल और ओटीटी राइट्स के लिए एक बड़ी डील हुई है। मिली जानकारी के अनुसाार RRR की सफलता के बाद और ऑस्कर जीतने के बाद राजामौली अपनी इस फिल्म के लिए भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।


ओवरसीज मार्केट में उनकी फिल्में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। बाहुबली 2 ने तो करीब 500 करोड़ का आंकड़ा भी पार किया है। ऐसे में वाराणसी के बोली तक लगनी शुरू हो गई है। सोर्स के मुताबिक, एक लीडिंग स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म फिल्म के डिजिटल राइट्स के लिए बड़ी रकम देने को तैयार है, जो कि हॉलीवुड फिल्म के बराबर है। वहीं इस रकम का आंकड़ा करीब 1000 करोड़ तक बताया जा रहा है।


राजामौली वैसे भी नॉर्थ-ईस्ट के साथ साथ हर तरफ अपना लोहा मनवा चुके हैं। ऐसे में उनकी फिल्म वाराणसी के लिए जो डील हो रही है, वो एक हजार करोड़ के करीब ही बताई जा रही है। हालांकि अभीतक इस पर कोई ऑफिशियल मुहर नहीं लगी है लेकिन हां फिल्म का बज इतना ज्यादा है कि ये रकम आसानी से दी भी जा सकती है।


फिल्म 2027 में वर्ल्डवाइड रिलीज होगी और इस फिल्म के लिए तैयारियां अभी से जोरों पर हैं। अब क्या वाकई में फिल्म इतनी कमाई का आंकड़ा पार कर पाएगी, ये आने वाले वक्त में ही पता चलेगा। वहीं इस फिल्म को फिल्म को बड़े स्कैल पर बनाया गया है।


हालांकि फिल्म का बजट ही करीब 1200 करोड़ बताया जा रहा है। फिल्म के लॉन्च इवेंट पर ही 25 करोड़ खर्च किया गया है। प्रियंका चोपड़ा ग्लोबल स्टार हैं और ये उनकी कमबैक फिल्म है। महेश बाबू पैन इंडिया स्टार और साउथ के बड़े अभिनेता हैं। फिल्म का म्यूजिक एम.एम कीरावणी ने दिया है। फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनने के लिए कमाने होंगे 2000 करोड़।

Next Story