Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में पुलिस ने कपल के खिलाफ किया लुकआउट सर्कुलर जारी

Shilpi Narayan
5 Sept 2025 3:32 PM IST
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में पुलिस ने कपल के खिलाफ किया लुकआउट सर्कुलर जारी
x



मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। एक मामले में अभिनेत्री और और उनके पति राज कुंद्रा एक बार फिर कानूनी मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं। वहीं उनके खिलाफ एक व्यापारी से 60 करोड़ रुपये की ठगी का मामला है जो मौजूदा समय में चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने उनके खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया है।


मिली जानकारी के अनुसार, अब EOW इस मामले में आगे बढ़ते हुए दोनों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी की गई है। दरअसल, दीपक कोठारी नाम के एक व्यापारी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर 2015 से 2023 के बीच 60 करोड़ रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। कोठारी का दावा है कि यह पैसा उन्होंने कपल की कंपनी Best Deal TV Pvt. Ltd. में बिजनेस बढ़ाने के सिलसिले में निवेश किया था।


वहीं कोठारी का आरोप है कि उन पैसों का इस्तेमाल निजी खर्चों में किया गया है जो गलत है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2015 में कोठारी एक एजेंट के माध्यम से शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की कंपनी से जुड़े थे। ये कंपनी मुख्य तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म चलाती थी। दरअसल शिकायतकर्ता के अनुसार, जब इस कंपनी को 75 करोड़ रुपए की जरूरत पड़ी तो इसने टैक्स बचाने के वास्ते लोन को इनवेस्टमेंट का रूप दे दिया।


इस दौरान कोठारी ने कंपनी में अलग-अलग किस्तों में 60 करोड़ 48 लाख रुपए का का निवेश कर डाला। शिकायतकर्ता का ये भी कहना है कि अप्रैल 2016 में खुद बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने पैसे वापिस करने की पर्सनल गारंटी दी थी। मगर सबकुछ ऐसा नहीं हुआ। कुछ समय के बाद शिल्पा शेट्टी ने इस कंपनी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया और कंपनी दिवालिया हो गई। मगर कोठारी को इस बारे में कोई भी जानकारी साझा करनी जरूरी नहीं समझी गई।


बता दें कि जब कोठारी ने कंपनी से अपने पैसे वापिस मांगे तो उन्हें लगातार टाला गया और 9 सालों तक उनके पैसे वापिस नहीं किए गए। वहीं अब इस मामले में EOW इंडियन पीनल कोड (IPC) की धारा 403, 406 और 34 के तहत FIR दर्ज की है।अब पुलिस इस मामले में अपनी जांच शुरू कर चुकी है। पुलिस पूरे मामले में फिलहाल ये जानना चाह रही है कि निवेश किए गए पैसों का फ्लो कहां-कहां हुआ और उनका इस्तेमाल किस काम के लिए किया गया।


हालांकि इस क्रम में ही पुलिस कपल के ट्रैवल रिकॉर्ड की जांच कर रही है। साथ ही लुकआउट सर्कुलर कर दिया गया है। अगर ऐसा होता है तो फिर शिल्पा और राज कुंद्रा की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं और उन्हें देश से बाहर निकलने में दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है। वहीं अब देखने वाली बात होगी कि कपल को इस मामले में आगे और किन मुसीबत का सामना करना पड़ता है।

Next Story