Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

UGC में नए बिल पर विरोध तेज! जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने कहा-सरकार बिल वापस लें नहीं तो इच्छामृत्यु की दे इजाजत

Shilpi Narayan
27 Jan 2026 5:41 PM IST
UGC में नए बिल पर विरोध तेज! जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने कहा-सरकार बिल वापस लें नहीं तो इच्छामृत्यु की दे इजाजत
x

नई दिल्ली। UGC बिल 2026 का विरोध तेज हो गया है। अब इसमें अयोध्या के जगद्गुरु परमहंस आचार्य भी कूद गए हैं। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र भेजा है मांग की है कि या तो यूजीसी के नए नियमों को वापस लिया जाए या फिर उन्हें इच्छामृत्यु की इजाजत दी जाए। नए नियमों के खिलाफ यूपी के अलग-अलग जगहों पर विरोध प्रदर्शन जारी हैं। नए नियमों का विरोध कर रहे पक्ष का कहना है कि इसमें सर्वण छात्रों को पहले ही दोषी माना गया।

विरोध में बीजेपी में इस्तीफे

BJP के 11 जिला पदाधिकारियों का सामूहिक इस्तीफा

नोएडा- BJYM के जिला उपाध्यक्ष का इस्तीफा

रायबरेली- भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष का इस्तीफा

इगलास (अलीगढ़)- भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी का इस्तीफा

वाराणसी- BJP बूथ अध्यक्ष ने इस्तीफा दिया

नए नियम क्यों बने?

17 दिसंबर 2012 से जारी पुराने नियम

2016 में छात्र रोहित वेमुला ने आत्महत्या की

जातीय उत्पीड़न के चलते आत्महत्या की

मई 2019 में एक मेडिकल छात्रा ने आत्महत्या की

जातीय उत्पीड़न के आरोप में आत्महत्या की

29 अगस्त 2019 को SC में याचिका दाखिल

जातीय भेदभाव पर सख्त नियम बनाने की याचिका

जनवरी 2025 को SC ने UGC को निर्देश दिए

फरवरी 2025 में नए नियमों का ड्राफ्ट जारी हुआ

संसदीय समिति ने ड्राफ्ट की समीक्षा की

कमेटी के अध्यक्ष कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह थे

ड्राफ्ट में OBC को शामिल नहीं किया गया था

झूठी शिकायत करने पर सजा का प्रावधान था

कमेटी ने ड्राफ्ट में OBC को शामिल कराया

कमेटी ने झूठी शिकायत करने पर सजा भी हटाई

UGC का नया एक्ट

जातीय भेदभाव में SC/ST के अलावा OBC शामिल

झूठी शिकायतों पर जुर्माना और निलंबन नहीं

कॉलेज, यूनिवर्सिटी में 24 घंटे हेल्पलाइन का गठन

कमेटी में SC/ST, OBC, महिला का प्रतिनिधित्व

UGC एक्ट पर सवर्णों का दावा

सवर्णों को अच्याचारी मानने वाला एक्ट

झूठी शिकायत करने पर कोई सजा नहीं

सवर्ण छात्रों पर लगेंगे फर्जी आरोप

भेदभाव की परिभाषा सवर्ण छात्रों के खिलाफ

कमेटी में सामान्य वर्ग का प्रतिनिधित्व अस्पष्ट

Next Story