
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- PTI ने दी पाकिस्तान...
PTI ने दी पाकिस्तान में बवाल की धमकी, इमरान खान के बेटे की चेतावनी, बोले- अगर मेरे पिता को कुछ होता है तो...

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जेल में मौत की अफवाहों के बीच उनके बेटे कासिम खान ने कड़ी चेतावनी जारी की है। कासिम ने आरोप लगाया है कि उनके पिता को रावलपिंडी की अदियाला जेल में 'डेथ सेल' में पूरी तरह अलग-थलग रखा गया है और परिवार को उनके जिंदा होने का कोई प्रमाण नहीं मिला है। जिसके बाद उन्होंने चेतावनी दी है।
इमरान खान के बेटे ने दी चेतावनी
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बेटे कासिम खान ने गंभीर चेतावनी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि अगर उनके पिता को कुछ होता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी मौजूदा सरकार और पाकिस्तानी सेना प्रमुख पर होगी। यह बयान तब आया है जब पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के नेता और परिवार के सदस्य खान की स्वास्थ्य स्थिति पर चिंता जता रहे हैं और उन्हें जेल में उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है।
इमरान खान की गिरफ्तारी और जेल की स्थिति
बता दें कि कासिम खान ने दावा किया है कि इमरान खान को 845 दिनों से कैद में रखा गया है और पिछले छह हफ्तों से उन्हें पूरी तरह से अलग-थलग एक "डेथ सेल" (मौत की कोठरी) में रखा गया है। उन्होंने कहा कि उनके पास अपने पिता के "जीवित होने का प्रमाण" (proof of life) नहीं है, क्योंकि परिवार और वकीलों को उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी गई है।
इमरान खान के बेटे की अंतर्राष्ट्रीय अपील
इमरान खान के बेटे ने मानवाधिकार संगठनों और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से इस "अमानवीय अलगाव" में हस्तक्षेप करने और खान की सुरक्षित स्थिति सुनिश्चित करने की मांग की है।
PTI की धमकी- विरोध प्रदर्शन करेंगे
PTI ने चेतावनी दी है कि यदि उनके नेता तक पहुंच तुरंत बहाल नहीं की गई तो पूरे पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन होंगे। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी सहित PTI नेता, परिवार के सदस्यों को खान से मिलने की अनुमति दिए जाने की मांग करते हुए अदियाला जेल के बाहर डेरा डाले हुए हैं।
जेल प्रशासन ने किया आरोपों का खंडन
जानकारी के मुताबिक अदियाला जेल के अधिकारियों ने इन अफवाहों और दावों को "निराधार" बताया है और जोर देकर कहा है कि इमरान खान का स्वास्थ्य "पूरी तरह से ठीक" है और उन्हें सभी आवश्यक चिकित्सा देखभाल प्रदान की जा रही है।




