
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- दिल्ली ब्लास्ट मामले...
दिल्ली ब्लास्ट मामले में पुलवामा का इलेक्ट्रीशियन गिरफ्तार, जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तार; जांच में मिले पुख्ता सबूत

दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार धमाके मामले में जांच एजेंसियों ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के रहने वाले इलेक्ट्रीशियन तुफैल नियाज भट को गिरफ्तार किया है। उस पर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के लिए काम करने और इस हमले की साजिश में शामिल होने का गंभीर आरोप है। अधिकारियों के अनुसार तुफैल को एक औद्योगिक क्षेत्र से हिरासत में लिया गया और प्राथमिक पूछताछ में उसके खिलाफ कई मजबूत सबूत सामने आए हैं।
यह धमाका दिल्ली में लाल किले के पास हुआ था, जिसमें 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे। इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर ला दिया था। इसके बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इस मामले की जांच अपने हाथों में ली थी और लगातार कई राज्यों में छापेमारी की जा रही है।
इससे पहले भी इस केस में तीन डॉक्टरों, एक धार्मिक उपदेशक मौलवी इरफान और कुछ अन्य लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। जांच में सामने आया है कि इस पूरे नेटवर्क का उद्देश्य बड़ा आतंकी हमला करना था। सूत्रों के मुताबिक गिरोह के सदस्यों ने विस्फोटक इकट्ठा करने के साथ साथ आत्मघाती हमले की भी योजना बनाई थी।
जांच एजेंसियों का मानना है कि इस मॉड्यूल के जरिए भारत में बड़े स्तर पर आतंकी गतिविधियां फैलाने की कोशिश की जा रही थी। तुफैल की गिरफ्तारी के बाद अब जांच और तेज हो गई है और एजेंसियां इस मॉड्यूल के मास्टरमाइंड तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं।
एनआईए ने बताया है कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां संभव हैं क्योंकि इस मामले में अभी कई अहम सुरागों पर काम बाकी है। यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि आतंकी संगठन भारत में अस्थिरता फैलाने की कोशिशें लगातार जारी रखे हुए हैं।




