Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पंजाब के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर निलंबित — रिश्वतखोरी के बाद करोड़ों की संपत्ति बरामद

DeskNoida
18 Oct 2025 10:57 PM IST
पंजाब के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर निलंबित — रिश्वतखोरी के बाद करोड़ों की संपत्ति बरामद
x
भुल्लर ने एक लोहे-कबाड़ी व्यवसायी से पूछताछ दर्ज़ को ‘रफा-दफा’ करने तथा भविष्य में कार्रवाई न होने देने के बदले ₹8 लाख की रिश्वत मांगने का आरोप है।

पंजाब के रोपड़ रेंज में तैनात वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी Harcharan Singh Bhullar (2009 बैच) को Central Bureau of Investigation (CBI) ने रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है, जिसके बाद उन्हें निलंबित भी कर दिया गया है।

साक्ष्यों के अनुसार, भुल्लर ने एक लोहे-कबाड़ी व्यवसायी से पूछताछ दर्ज़ को ‘रफा-दफा’ करने तथा भविष्य में कार्रवाई न होने देने के बदले ₹8 लाख की रिश्वत मांगने का आरोप है।

जब्त सामग्री में लगभग ₹5 करोड़ नकदी, 1.5 किलोग्राम सोना-गहने, 22 महँगी घड़ियाँ, दो लग्जरी कारों की चाबियाँ तथा विदेशी शराब शामिल हैं।

सूत्रों के अनुसार, कॉल रिकॉर्डिंग में भुल्लर ने “अगस्त-सितंबर का कमीशन नहीं आया” कहकर संदिग्ध लेन-देनों की पुष्टि की है।


राज्यपाल Gulab Chand Kataria ने इसे “प्रशासनिक तंत्र की विफलता” बताया है, क्योंकि एक उच्चाधिकारी पर इतनी बड़ी भ्रष्टाचार की आशंका लंबे समय तक उजागर नहीं हुई।

वहीं, विपक्षी दल Shiromani Akali Dal (SAD) ने सरकार पर “भ्रष्टाचार सहिष्णुता” का आरोप लगाते हुए पूरे धन प्रवाह की जांच की मांग की है।

भुल्लर पर वर्तमान में मामला दाखिल किया गया है और जांच जारी है; निलंबन का आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हुआ है।

Next Story