
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- PUNJAB GANGWAR: दोस्त...
PUNJAB GANGWAR: दोस्त निकला दगाबाज, चंडीगढ़ पहुंचा लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ का गैंगवार, गुर्गे पैरी पर चलाई गोलियां, सरेआम कर दी हत्या

चंडीगढ़। लॉरेंस बिश्नोई के जिगरी दोस्त गैंगस्टर इंदरप्रीत सिंह उर्फ पैरी की सेक्टर-26 टिंबर मार्केट में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पैरी की मौत हो जाना चंडीगढ़ में गैंगवार की फिर से शुरुआत के संकेत दिख रहे हैं। पैरी पर गोलियां चलवाने वाले उसके करीबी ही बताये जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, यह घटना तब घटी जब टिंबर मार्केट में पैरी कीया कार से जा रहा था।
बदमाशों ने अचानक से गोलियां बरसानी शुरू कर दी
दरअसल पैरी के कार के आगे दूसरी कार आकर सामने खड़ी हो गई। जबतक पैरी कुछ समझ पाता उस पर बदमाशों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी। पैरी के छाती, कंधे और पीठ पर लगभग पांच गोलियां लगी। पैरी पर जब दूसरे गैंग के गैंगस्टर गोलियां चला रहे थे, उसमें से एक लाइव वीडियो कॉल कर यूएस में बैठे एक गैंगस्टर को इस हत्याकांड के पूरे घटनाक्रम को दिखा रहा था। बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और पैरी की दोस्ती चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज के दिनों से थी।
इस हत्याकांड गैंगवार के रुप में देखा जा रहा
जानकारी के मुताबिक, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के बीच टकराव बढ़ने के बाद से चंडीगढ़ पुलिस इस हत्याकांड को गैंगवार के रूप में देख रही है। पुलिस के अनुसार, कहीं गोल्डी बराड़ के गुर्गों ने तो पैरी पर यह जानलेवा हमला नहीं कर दिया। पैरी के पास से उसका मोबाइल फोन बरामद हुआ है, आखिरी बार उसकी किससे बातचीत हुई थी। पुलिस इस बात पर भी गौर करेगी।
पैरी पर कुल 12 केस दर्ज हैं
इंदरप्रीत सिंह उर्फ पैरी पर पंजाब और चंडीगढ़ में 12 केस दर्ज हैं। इनमें रंगदारी, हथियारों की सप्लाई, जान से मारने की धमकी देने, हत्या और हत्या की साजिश में साथ देने जैसे कई संगीन अपराध के मामले भी दर्ज हैं। पंजाब सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्याकांड का षड्यंत्र रचने वाले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ व लॉरेंस के साथी और डेराप्रेमी प्रदीप कुमार की हत्या में शामिल आरोपी गैंगस्टर पैरी को उस समय पंजाब पुलिस ने मंडी के सुंदरनगर से दबोचा था। पैरी पंजाब में लॉरेंस बिश्नोई की पेशी के वक्त ढाबे के पास से पुलिस की हिरासत से फरार कराने में शामिल था। उस समय लॉरेंस को नेपाल से दबोचा गया था।
लॉरेंस और गोल्डी बराड़ की गैंग को ट्राईसिटी में संभालता था
जानकारी के मुताबिक, पैरी लॉरेंस और गोल्डी बराड़ के लिए चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में गैंग संभालता था। ट्राईसिटी के कई नामी क्लब, डिस्कोथेक और बार से पैरी रंगदारी लेकर गैंग तक पहुंचाता था। मार्च 2022 में चंडीगढ़ पुलिस ने पैरी को रंगदारी मांगने के मामले में दबोचा था। उस समय भी पैरी पर शहर के आढ़तियों, ट्रांसपोर्टरों और क्लब संचालकों से रंगदारी मांगने के मामले सामने आए थे। पैरी को चंडीगढ़ पुलिस ने मार्च 2022 में आर्म्स एक्ट केस में गिरफ्तार किया था। उसकेकब्जे से दो पिस्तौल बरामद किए थे। इस मामले में वह करीब 2 महीने बुड़ैल जेल में रहा, जिसके बाद उसकी जमानत हो गई।
सीसीटीवी फुटेज के लिए कैमरे की जांच शुरू
पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच शुरू कर दी है और संदिग्धों की पहचान की कोशिश की जा रही है। शुरुआती जांच में यह संकेत मिले हैं कि पैरी की हत्या उसके करीबी ही कर सकते हैं। घटना ने ट्राईसिटी में अपराधियों के बीच तनाव और रंगदारी की भयावहता को उजागर कर दिया है। लोगों में डर का माहौल है। सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।




