Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पंजाब-हरियाणा सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी, मामले की हो रही जांच

Anjali Tyagi
29 Jan 2026 10:40 AM IST
पंजाब-हरियाणा सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी, मामले की हो रही जांच
x

चंडीगढ़। चंडीगढ़ स्थित पंजाब और हरियाणा सिविल सचिवालय को बम से उड़ाने की ताजा धमकी मिली है, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। आज सुबह पंजाब-हरियाणा सचिवालय को एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिससे वहां हड़कंप मच गया। एहतियात के तौर पर सचिवालय परिसर को खाली करा लिया गया है और कर्मचारी दफ्तरों से बाहर निकल आए हैं।

सुरक्षा कार्रवाई

सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वाड और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुँच गई हैं। पूरे सचिवालय परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है और सुरक्षा घेरा कड़ा कर दिया गया है। गौरतलब है कि सचिवालय को यह धमकी चंडीगढ़ और दिल्ली के कई स्कूलों को मिली इसी तरह की धमकियों के ठीक एक दिन बाद मिली है। कल चंडीगढ़ के लगभग 30 स्कूलों को बम से उड़ाने के ईमेल मिले थे, जो बाद में अफवाह साबित हुए।

मामले की हो रही जांच

पुलिस की साइबर क्राइम टीम ईमेल के स्रोत (IP एड्रेस) की जांच कर रही है। अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

Next Story