Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पंजाब नेशनल बैंक को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस हुई अलर्ट

Aryan
17 April 2025 1:22 PM IST
पंजाब नेशनल बैंक को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस हुई अलर्ट
x
बैंक को बम से उड़ाने की धमकी मिली उसके तुरंत बाद ही पुलिस ने बैंक को खाली करा दिया था।

इंदौर। इंदौर में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के एक ब्रांच को बम से उड़ाने की धमकी मिली है जिसके बाद बैंक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मामला सियागंज स्थित पंजाब नेशनल बैंक का बताया जा रहा है। पुलिस ने बैंक को खाली करा दिया है और सभी लोगों को बाहर करने के बाद गहनता से जांच कर रही है। बैंक को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

बैंक को कराया गया खाली

मामला इंदौर के सियागंज स्थित पंजाब नेशनल बैंक का बताया जा रहा है, जैसे ही बैंक को बम से उड़ाने की धमकी मिली उसके तुरंत बाद ही पुलिस ने बैंक को खाली करा दिया था। और सभी लोगों को बाहर करने के बाद गहनता से जांच कर रही है।

ईमेल भेज दी थी धमकी

जानकारी के मुताबिक बैंक को ईमेल प्राप्त हुआ था। उसी के जरिए धमकी भरा मैसेज भेजा गया। बता दें कि पीएनबी का यह ब्रांच जीजी टावर में स्थित है।

पुलिस हुई अलर्ट

जैसे ही धमकी मिलने की सूचना पुलिस को मिली, तो पुलिस और बम निरोधक दस्ता और खोजी श्वान मौके पर पहुंच गई और बैंक के चप्पे-चप्पे की जांच की जा रही है। हालांकि, पुलिस और बम निरोधक दस्ता और खोजी श्वान द्वारा जांच करने के बाद भी बैंक से कुछ भी संदिग्ध सामग्री नहीं मिली है। फिलहाल पुलिस ने बैंक की सुरक्षा बढ़ा दी है और अलर्ट हो गई है।

Next Story