Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पंजाब की मान सरकार का भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा एक्शन! फरीदकोट से DSP राजनपाल गिरफ्तार, जानें किस मामले में फंसे अफसर साहब?

Anjali Tyagi
4 July 2025 11:09 AM IST
पंजाब की मान सरकार का भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा एक्शन! फरीदकोट से DSP राजनपाल गिरफ्तार, जानें किस मामले में फंसे अफसर साहब?
x
एसएसपी को शिकायत मिलने के बाद डीएसपी राजनपाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

फरीदकोट। फरीदकोट में जिला पुलिस ने डीएसपी राजनपाल को गिरफ्तार किया है। दरअसल उनके ऊपर वैवाहिक विवाद की शिकायत में पीड़ित परिवार से एक लाख की रिश्वत वसूली और अपनी शिकायत को दबाने के लिए एसएसपी के रीडर को रिश्वत देने की कोशिश की। एसएसपी को शिकायत मिलने के बाद डीएसपी राजनपाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक डीएसपी राजनपाल के पास फरीदकोट के गांव पक्का की रहने वाली एक विवाहिता किरणजीत कौर की शिकायत की जांच चल रही थी, जिसमें डीएसपी ने पीड़िता के परिवार से एक लाख रिश्वत ली और उनके मामले को भी हल नहीं करवाया। साथ ही उसकी शिकायत को दबा दिया। इसके बाद विवाहिता के भाई कर्मतेज सिंह ने एक दिन पहले वीरवार को एसएसपी के पास डीएसपी राजनपाल के खिलाफ एक लाख रिश्वत वसूलने की शिकायत दे दी। जिसके बाद मामला दर्ज हो गया है।

एक लाख रिश्वत देने का किया प्रयास

बता दें कि खुद के खिलाफ इस शिकायत की भनक मिलते ही डीएसपी राजनपाल ने एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन के रीडर एएसआई जसविंदर सिंह से संपर्क साधा और अपने खिलाफ हुई उक्त शिकायत को रफा-दफा करवाने के लिए उसे एक लाख रिश्वत देने का प्रयास किया। रीडर ने तुरंत पूरे मामले की एसएसपी को जानकारी दी और उनकी हिदायत के बाद राजनपाल के खिलाफ थाना सिटी में भ्रष्टाचार रुको एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया और उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया।

Next Story