
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Puran Kumar Case:...
Puran Kumar Case: चंडीगढ़ पुलिस IPS ऑफिसर पूरन कुमार के लैपटॉप की करेगी जांच, IAS पत्नी अमनीत कुमार को भेजा गया नोटिस

चंडीगढ़। हरियाणा के सीनियर IPS ऑफिसर वाई पूरन कुमार की मौत की पुष्टि करने के लिए उनकी पत्नी IAS अधिकारी अमनीत पी. कुमार को उनके दिवंगत पति का लैपटॉप मांगने के लिए नोटिस जारी किया है। दरअसल पुलिस का मानना है कि आईपीएस अधिकारी की मौत की चल रही जांच में लैपटॉप को एक अहम सबूत माना जा रहा है। बता दें कि लैपटॉप की डिजिटल जांच होगी।
लैपटॉप की होगी डिजिटल जांच
बता दें कि मामले की जड़ तक पहुंचने के लिए लैपटॉप को डिजिटल जांच के लिए केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (CFSL) भेजा जाएगा। जांचकर्ता यह पुष्टि करना चाहते हैं कि क्या यह नोट वास्तव में आईपीएस पूरन कुमार ने खुद लिखा था और क्या अपने लैपटॉप पर ही बनाया था?
इसके साथ ही पुलिस ये भी जानना चाहती है कि जिन लोगों को IPS पूरन कुमार ने सुसाइड नोट मेल किया था उन लोगों ने सुसाइड नोट वाला मेल रिसीव होने के कितनी देर बाद देखा था। अभी तक पूरन कुमार की पत्नी IAS अमनीत पूरन कुमार ने SIT को अपने पति का लैपटॉप नहीं सौंपा है।
अभी तक नहीं सौंपा गया लैपटॉप
जानकारी के मुताबिक अभी तक IAS अधिकारी अमनीत पी. कुमार ने अपने दिवंगत पति का लैपटॉप जांच दल को नहीं सौंपा है। हालांकि पुलिस ने डिवाइस की मांग कर दी है।
DGP को छुट्टी पर भेजा गया
सूत्रों ने बताया कि हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया गया है। बता दें कि पूरन कुमार ने 'अंतिम नोट' में उन्होंने हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर समेत आठ वरिष्ठ पुलिसकर्मियों पर 'घोर जाति-आधारित भेदभाव, लक्षित मानसिक उत्पीड़न, सार्वजनिक अपमान और अत्याचार' का आरोप लगाया था।