
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Purnia: वंदे भारत...
Purnia: वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आए 4 लोग, 2 की हालत गंभीर, रेलवे ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा, दशहरा मेला देखकर लौट रहे थे सभी

पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया जिले में आज बड़ा हादसा हो गया है। वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। दोनों जख्मी लोगों को इलाज के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पूर्णिया में भर्ती कराया गया है। बता दें कि यह हादसा तब हुआ जब लोग मेला देखकर पटरी के सहारे गांव वापस लौट रहे थे। इसी दौरान यह दुर्घटना हो गई।
हादसे में चार लोगों की गई जान
इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है। हादसे की खबर मिलते ही घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा गई। घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। इस मामले की जांच चल रही है।
वंदे भारत की दूसरी घटना है
बता दें कि जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस से यह दूसरी घटना हुई है। इस हादसे से पहले सहरसा में हटियागाछी रेलवे ढाला के पास 30 सितंबर को इसी ट्रेन से कटकर एक बुजुर्ग की मौत हुई थी। इस रूट पर वंदे भारत की नई शुरूआत हुई है।
हाल ही में हुआ था ट्रेन का उद्घाटन
गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 15 सितंबर को वर्चुअल हरी झंडी दिखाते हुए जोगबनी से दानापुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन किया था। इसका नियमित संचालन 17 सितंबर से शुरू किया गया। यह ट्रेन सीमांचल को राजधानी पटना से जोड़ने वाली पहली वंदे भारत है।