Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

इस कंपनी के IPO ने मचाया धमाल, जानिए कितनी बार हुआ ओवरसब्सक्राइब्ड

DeskNoida
2 July 2025 10:30 PM IST
इस कंपनी के IPO ने मचाया धमाल, जानिए कितनी बार हुआ ओवरसब्सक्राइब्ड
x
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के मुताबिक, इस आईपीओ के तहत कंपनी को 57.55 लाख शेयरों के मुकाबले 1.36 करोड़ से ज्यादा इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

पुष्पा ज्वेलर्स के शुरुआती पब्लिक ऑफर (IPO) को बोली के अंतिम दिन बुधवार को 2.46 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के मुताबिक, इस आईपीओ के तहत कंपनी को 57.55 लाख शेयरों के मुकाबले 1.36 करोड़ से ज्यादा इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

रिटेल निवेशकों की श्रेणी में 3.71 गुना सब्सक्रिप्शन देखने को मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 2.51 गुना भरा। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) कैटेगरी को 1.18 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि उसने एंकर निवेशकों से 14.05 करोड़ रुपये जुटाए हैं। पुष्पा ज्वेलर्स ने प्रति शेयर 143 से 147 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था।

इस आईपीओ में 53.70 लाख नए इक्विटी शेयरों का निर्गम शामिल है, जिससे करीब 78.94 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे। इसके अलावा, प्रमोटर मृदुल तिबरेवाल और अनुपम तिबरेवाल की ओर से 13.41 लाख शेयरों की बिक्री की पेशकश की गई है, जिसकी कुल राशि लगभग 19.71 करोड़ रुपये होगी।

कंपनी ताजा निर्गम से मिली रकम का उपयोग कार्यशील पूंजी की जरूरतें पूरी करने और प्रस्तावित नए शोरूम की स्थापना के लिए करेगी। इसके अलावा, इस पूंजी का इस्तेमाल नए शोरूम के लिए इन्वेंटरी की खरीद, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों और आईपीओ से जुड़े खर्चों के भुगतान में भी किया जाएगा।

कोलकाता स्थित पुष्पा ज्वेलर्स की स्थापना 2009 में हुई थी। यह कंपनी 22 कैरेट हल्के वजन की ज्वेलरी बनाने में विशेषज्ञता रखती है, जिसमें पारंपरिक भारतीय कारीगरी और आधुनिक डिजाइन का मेल देखने को मिलता है। पुष्पा ज्वेलर्स पारंपरिक और आधुनिक दोनों तरह की स्वर्ण आभूषणों की बिक्री करती है।

कंपनी के शेयर NSE इमर्ज प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किए जाएंगे।

Next Story