
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- आर अश्विन इस खिलाड़ी...
आर अश्विन इस खिलाड़ी को बनाना चाहते हैं ‘दो साल का टेस्ट कप्तान’, जानें क्या है अश्विन का ये आउट ऑफ द बॉक्स सुझाव

नई दिल्ली। रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद इस फॉरमेट में भारतीय टीम का कप्तान कौन होगा इस पर चर्चा तेज हो रही है। क्योंकि टीम इंडिया को अगले महीने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाना है। ऐसे में, टेस्ट टीम के नए कप्तान पर विचार किया जा रहा।
बता दें कि इस दौड़ में शुभमान गिल का नाम सबसे आगे चल रहा है। वहीं, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह के नामों पर भी चर्चा की जा रही है। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन टेस्ट कप्तान के लिए एक आउट ऑफ द बॉक्स सुझाव दिया है।
क्या है अश्विन का ऑफ द बॉक्स आइडिया?
दरअसल, स्पिनर आर अश्विन ने टेस्ट टीम के अगले कप्तान के लिए रविंद्र जडेजा के नाम का सुझाव दिया है। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल 'एश की बात' पर कहा कि हम ये नहीं कह रहे हैं कि रवींद्र जडेजा टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। अगर आप नए व्यक्ति को ट्रेनिंग देना चाहते हैं तो जडेजा को दो साल के लिए कप्तान बनाओ और उनके नेतृत्व में युवा खिलाड़ी को उप-कप्तान बना दो। ऐसा लगेगा कि मैं वाइल्डकार्ड फेंक रहा हूं।
उन्होंने आगे कहा कि हम सभी टीम के लिए खेलने के बाद भारत की कप्तानी करना चाहते हैं। रविंद्र जडेजा का भी यही सपना होगा। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की भी कप्तानी की थी, जो कि अच्छी नहीं रही थी। मैं ये नहीं कह रहा हूं कि उसे ही कप्तान बनाना चाहिए लेकिन उनके नाम पर विचार जरूर होना चाहिए।
ये गंभीर की टीम होगी
अश्विन ने इसमें टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की भूमिका पर भी बात की। उन्होंने कहा कि जो भी टीम चुनी जाएगी, वो गौतम गंभीर की टीम होगी। गंभीर के पास रवींद्र जडेजा के अलावा सबसे अनुभवी खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह हैं। गंभीर को कप्तान की नियुक्ति में बड़ी भूमिका निभानी होगी क्योंकि उन्हें टीम को बढ़ाना है।