Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

'उस्ताद भगत सिंह' में राशि खन्ना के किरदार का खुलासा! मेकर्स ने कहा-'श्लोका' दमदार है और कहानी के लिए बेहद जरूरी

Shilpi Narayan
23 July 2025 4:18 PM IST
उस्ताद भगत सिंह में राशि खन्ना के किरदार का खुलासा! मेकर्स ने कहा-श्लोका दमदार है और कहानी के लिए बेहद जरूरी
x

मुंबई। एक्ट्रेस राशि खन्ना निर्देशक हरीश शंकर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'उस्ताद भगत सिंह' में पवन कल्याण के साथ नजर आने वाली है। मेकर्स ने इस बात की जानकारी दी। साथ ही उनके किरदार का खुलासा भी किया। वहीं राशि खन्ना का किरदार 'श्लोका' दमदार है और कहानी के लिए बेहद जरूरी है। उनका किरदार कहानी में नई ताजगी और गहराई लाएगा।


माइथ्री मूवी मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर राशि खन्ना की एक फोटो शेयर की और लिखा कि हमारी टीम फिल्म में 'श्लोका' का किरदार निभा रही राशि खन्ना का स्वागत करती है। वह अपनी खूबसूरती और प्रतिभा से सेट की रौनक बढ़ा रही हैं। फिल्म की शूटिंग जारी है। इस पोस्ट में उन्होंने पवन कल्याण, डायरेक्टर हरीश शंकर और एक्ट्रेस श्रीलीला को भी टैग किया।


दरअसल, 'उस्ताद भगत सिंह' एक पुलिस एक्शन ड्रामा फिल्म है। जो 2016 की तमिल फिल्म थेरी का रीमेक है। इस फिल्म को माइथ्री मूवी मेकर्स प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं इसका निर्देशन हरीश शंकर कर रहे हैं। इस फिल्म में राशि के अलावा फिल्म में श्रीलीला, के.एस. रविकुमार, आशुतोष राणा, नवाब शाह, केजीएफ फेम अविनाश, और नागा महेश जैसे कलाकार अहम रोल में दिखाई देंगे।


बता दें कि इस फिल्म में राशि खन्ना और पवन कल्याण की पहली साथ काम कर रहे हैं। लेकिन डायरेक्टर हरीश शंकर के साथ उनकी यह तीसरी फिल्म है। इससे पहले राशि ने हरीश शंकर के साथ 'हाइपर' और 'बंगाल टाइगर' में काम किया था।

Next Story