Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Radhika Murder Case: पिछले 15 दिन से सोया नहीं था... टेनिस प्लेयर की हत्या करने वाले पिता दीपक यादव ने किया बड़ा खुलासा

Shilpi Narayan
12 July 2025 11:30 AM IST
Radhika Murder Case: पिछले 15 दिन से सोया नहीं था... टेनिस प्लेयर की हत्या करने वाले पिता दीपक यादव ने किया बड़ा खुलासा
x
राधिका अपने पिता दीपक को कहती थी कि उसके ऊपर ढाई करोड़ खर्च किए हैं। उन पैसों को बर्बाद नही होने देगी।

गुरुग्राम। टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या ने लोगों को चौंका दिया। इस हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी पिता दीपक यादव ने एक दिन की पुलिस रिमांड में कई राज खोले। पूछताछ में दीपक ने बताया कि वह पिछले 15 दिन से सोया नहीं था। घर में बेचैन घूमता रहता था और किसी से बात भी नहीं करता था। आरोपी पिता का यह भी कहना है कि राधिका यादव खुद अपने पिता दीपक की कॉउंसलिंग करती थी।

सोशल मीडिया एकाउंट कर दिए थे डिलीट

बता दें कि राधिका अपने पिता को परेशान देखकर दुखी थी। इसलिए उसे भरोसा दिलाती रहती थी कि घरवालों का नाम रोशन करेगी। वहीं आरोपी पिता ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले उसके दबाव के कारण राधिका यादव ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट भी डिलीट कर दिए थे। इसके बाद भी दीपक बार-बार राधिका को एकेडमी बंद करने को कहता रहता था।

राधिका ने पिता को समझाने की कई बार कोशिश की थी

वहीं दीपक यादव का कहना है कि वह लोगों के तानों से तंग आ गया था। उसे लोग बेटी की कमाई पर ऐश करने का ताना मारते थे। इसलिए वह लगातार राधिका को अकादमी बंद करने के लिए कहता था। राधिका ने कई बार दीपक को भरोसा रखने के लिए बोला था। राधिका ने अपने पिता को समझाने की कई बार कोशिश भी की थी। राधिका अपने पिता दीपक को कहती थी कि उसके ऊपर ढाई करोड़ खर्च किए हैं। उन पैसों को बर्बाद नही होने देगी। अपनी प्रतिभा से बच्चों को टेनिस के लिए ट्रेन करेगी।

घर में गोली मारकर की हत्या

बता दें कि 10 जुलाई को टेनिस प्लेयर राधिका यादव की उसके ही घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली चलाने वाला उसका पिता दीपक यादव था, जिसने पुलिस के सामने हत्या की बात कबूली है।

Next Story