
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Radhika Murder Case:...
Radhika Murder Case: परिवार को एथलीटों को सपोर्ट करना चाहिए, बोले- नीरज चोपड़ा

गुरूग्राम। टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या की खबर ने देश में हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। राधिका के पिता ने गोलियां दागकर अपनी ही बेटी को मौत के घाट उतार दिया। वहीं इस हत्या मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे भी हो रहे हैं। अब भारत के स्टार जेवलिन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा ने इस विषय पर प्रतिक्रिया दी है।
परिवार में आपको एक-दूसरे को सपोर्ट करना चाहिए
बता दें कि इस हत्या मामले में नीरज चोपड़ा का कहना है कि ऐसे फैसले लेने के बजाय परिवार को एथलीटों को सपोर्ट करना चाहिए। नीरज चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैं इस बारे में कुछ लोगों से बात कर रहा था। हरियाणा से पहले ही प्रतिभाशाली एथलीट उभर कर आगे आई हैं और देश का नाम रोशन कर रही हैं। परिवार में आपको एक-दूसरे को सपोर्ट करना चाहिए। जो महिला एथलीट अच्छा कर रही हैं, उन्हें सबको प्रेरणा स्वरूप मानना चाहिए।
टेनिस अकादमी दोनों के बीच अनबन की बनी वजह
दरअसल, राधिका के पिता दीपक यादव को पुलिस हिरासत में ले चुकी हैं और उन्होंने अपना जुर्म कुबूल भी कर लिया है। दीपक ने बताया कि वो यह सुन-सुनकर तंग आ चुका था कि उसे अपनी बेटी की कमाई खानी पड़ रही है। वहीं पुलिस के स्टेटमेंट के अनुसार राधिका द्वारा चलाई जा रही टेनिस अकादमी दोनों के बीच अनबन की वजह बनी हुई थी। लेकिन अब राधिका के पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने कई खुलासे हुए हैं। जो पिता के बयान से नहीं मिल रहा है।