
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- राहुल गांधी ने...
राहुल गांधी ने पूछा-इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों के लिए जिम्मेदार सरकार नहीं तो और कौन? जानें प्रभावित लोगों से क्या हुई बातचीत

इंदौर। इंदौर में दूषित पानी को लेकर सियासत गरमा गई है। वहीं भागीरथपुरा में पानी खराब होने से पीड़ित परिवारों से उन्होंने मुलाकात की है। इस दौरान राहुल गांधी ने पीड़ित परिवारों के बीच एक-एक लाख का चेक वितरित किया है। राहुल गांधी ने कहा कि मैं अभी प्रभावित लोगों से मिला... कहा गया था कि वे देश को स्मार्ट सिटी देंगे।
इंदौर में लोगों को साफ पानी नहीं मिल रहा है
वहीं उन्होंने इस दौरान कहा कि यह स्मार्ट सिटी का नया मॉडल है जहां पीने का पानी नहीं है और लोगों को डराया जा रहा है... इंदौर में लोगों को साफ पानी नहीं मिल रहा है और लोग पानी पीकर मर रहे हैं। यह अर्बन मॉडल है। और यह सिर्फ इंदौर में नहीं हो रहा है। यही बात कई शहरों में हो रही है। साफ पानी देना और प्रदूषण को कंट्रोल करना सरकार की जिम्मेदारी है। सरकार इनमें से कोई भी जिम्मेदारी पूरी नहीं कर रही है।
इंसान की जान की कोई कीमत नहीं होती
भागीरथपुरा में गंदे पानी के मामले में पीड़ित शानू प्रजापत ने कहा कि मैंने उनसे कहा कि मेरी सास की अचानक मौत हो गई। हम हॉस्पिटल भी नहीं पहुंच पाए। राहुल गांधी ने कहा कि वह हमारा साथ देंगे। हमें सरकार की तरफ से 1 लाख रुपये का चेक दिया गया, लेकिन उससे क्या होगा? इंसान की जान की कोई कीमत नहीं होती। सरकार ने हमें 2 लाख रुपये का चेक दिया, लेकिन हमें पानी चाहिए। हम कब तक साफ पानी खरीदते रहेंगे?




