Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Rahul Gandhi ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- ‘2025 पर बात करना छोड़, अब 2047 के सपने बेच रही सरकार’

Divyanshi
9 Jun 2025 7:30 PM IST
Rahul Gandhi ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- ‘2025 पर बात करना छोड़, अब 2047 के सपने बेच रही सरकार’
x
राहुल गांधी की यह टिप्पणी महाराष्ट्र के ठाणे जिले में चलती लोकल ट्रेन से गिरकर लगभग 4 यात्रियों की मौत के बाद आई है

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के 11 सालों में कोई जवाबदेही नहीं रही केवल प्रचार हुआ है। उन्होंने कहा कि अब केंद्र ने वर्तमान की बात करना बंद कर दिया है और 2047 के सपने दिखा रही है।

‘भारतीय रेल असुरक्षा का प्रतीक बन चुकी’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “जब मोदी सरकार 11 साल की ‘सेवा’ का जश्न मना रही है, तब देश की हकीकत मुंबई से आ रही दर्दनाक खबर में दिखती है। ट्रेन से गिरकर कई लोगों की मौत। भारतीय रेल करोड़ों की जिंदगी की रीढ़ है, लेकिन आज असुरक्षा, भीड़ और अव्यवस्था की प्रतीक बन चुकी है।”

राहुल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए लिखा कि मोदी सरकार के 11 साल में न कोई जवाबदेही है, न कोई बदलाव है, सिर्फ प्रचार है। सरकार 2025 पर बात करना छोड़, अब 2047 के सपने बेच रही है। देश आज क्या झेल रहा है, ये कौन देखेगा?

उन्होंने आगे लिखा, “मैं मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

महाराष्ट्र ट्रेन हादसे के बाद आया बयान

बता दें कि राहुल गांधी की यह टिप्पणी महाराष्ट्र के ठाणे जिले में चलती लोकल ट्रेन से गिरकर लगभग 4 यात्रियों की मौत के बाद आई है। इस घटना में भीड़भाड़ के चलते 6 लोग गिरकर घायल भी हुए। यह हादसा दिवा और कोपर रेलवे स्टेशनों के बीच हुआ। ट्रेन कसारा की ओर जा रही थी। हालांकि, रेलवे अधिकारियों ने मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं की। उनका कहना है कि यह हादसा दो भीड़भाड़ वाली ट्रेनों के फुटबोर्ड से लटके यात्रियों और उनके बैग के एक-दूसरे से टकराने के कारण हुआ।

Next Story