
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- संसद में अमित शाह से...
संसद में अमित शाह से भिड़े राहुल गांधी! शाह के भाषण के बीच में टपके राहुल, उग्र हो गए दोनों, जानें एक-दूसरे से क्या कहा...

नई दिल्ली। लोकसभा में आज SIR पर अमित शाह भाषण दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की तीन प्रेस कांफ्रेंस पर चर्चा की। तभी संसद में मौजूद राहुल गांधी उठ खड़े हुए और अमित शाह का विरोध किया। राहुल ने कहा कि मैं आपको चैलेंज देता हूं कि आप अपने आरोपों को साबित करके दिखाएं। उन्होंने कहा कि आपकी डरी हुई प्रतिक्रिया है। इस पर अमित शाह उग्र हो गए। अमित शाह ने कहा कि मेरे भाषण का क्रम मैं तय करूंगा। उन्होंने राहुल के विरोध का सामने करते हुए कहा कि आपकी मुंसिफगीरी से संसद नहीं चलेगी। उन्होंने आगे कहा कि मैं विपक्ष के हर सवाल का जवाब दूंगा। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने दोनों को शांत कराया।
लोकसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस एसआईआर पर झूठा प्रचार कर रही है। उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट में सुधार चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है। लेकिन सरकार हर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार है।
चुनाव आयोग स्वतंत्र संस्था है
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि चुनाव आयोग स्वतंत्र संस्था है। लेकिन मतदाता के लिए भारत का नागरिक होना जरूरी है। संविधान में चुनाव सुधारों का स्पष्ट प्रावधान है। इतिहास को छोड़कर आगे नहीं बढ़ सकते हैं। मतदाता सूची में मृत व्यक्ति का नाम होना कहां से न्यायसंगत है। घुसपैठिये नहीं तय कर सकते हैं कि सीएम और पीएम कौन होगा।
कांग्रेस ने एसआईआर पर झूठ फैलाया- अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि दो दिन संसद की कार्यवाही नहीं चल सकी. लोगों के बीच इस तरह का संदेश देने की कोशिश की गई कि हम चर्चा नहीं करना चाह रहे हैं। हम भाजपा और एनडीए के लोग चर्चा से कभी नहीं भागे। विपक्ष की मांग थी कि एसआईआर पर चर्चा हो। यह चुनाव आयोग का काम है। इस पर चर्चा होगी तो जवाब कौन देगा? जब ये चुनाव सुधार पर चर्चा के लिए तैयार हुए, हमने दो दिन चर्चा की।
SIR मतदाता सूची का शुद्धिकरण
चुनाव आयोग की ड्यूटी है कि कौन मतदाता है या कौन नहीं। राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकारों कई बार SIR हुआ। SIR का मकसद विदेशी नागरिकों को बाहर करना है। लेकिन विपक्ष 4 महीने से झूठ फैला रही है। सबसे पहले SIR 1952 में हुआ था।




