
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- राहुल गांधी ने प्रेस...
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में फोड़ा हाइड्रोजन बम! 'H' फाइल्स नाम का एक डॉक्यूमेंट किया पेश, जानें वोट चोरी को लेकर क्या दिखाया सबूत

नई दिल्ली। राहुल गांधी बिहार में पहले चरण की 121 सीटों पर मतदान से एक दिन पहले दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। राहुल गांधी की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस वोट चोरी के मुद्दे पर है। इसे कांग्रेस ने 'H फाइल्स' नाम दिया है। राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में ही गुरु नानकदेव का स्मरण किया। राहुल गांधी ने इस दौरान कहा कि एक लड़की ने 10 बूथ पर 22 बार वोट किया। हरियाणा में 25 लाख वोट की चोरी हुई है।
पोस्टल बैलट और एक्चुअल वोट का मिजाज अलग रहा
वहीं राहुल ने कहा कि एच फाइल्स नाम को लेकर कहा कि यह किसी एक विधानसभा क्षेत्र को लेकर नहीं है। राज्यों में वोट चोरी हो रही है। हरियाणा के चुनावी इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि पोस्टल बैलट और एक्चुअल वोट का मिजाज अलग रहा। पोस्टल बैलट में कांग्रेस को 76 और बीजेपी को 17 सीटें ही मिलती। हमेशा ऐसा होता रहा है कि पोस्टल बैलट और वास्तविक मत, दोनों का डायरेक्शन एक ही होता था।
हमारे पास 'H' फाइल्स नाम का एक डॉक्यूमेंट
वहीं इस दौरान राहुल ने कहा कि हमारे पास 'H' फाइल्स नाम का एक डॉक्यूमेंट है और यह इस बारे में है कि कैसे एक पूरे राज्य को चुरा लिया गया है... हमें शक था कि यह सिर्फ अलग-अलग सीटों पर नहीं हो रहा है, बल्कि राज्य और नेशनल लेवल पर हो रहा है। हमें हरियाणा में अपने कैंडिडेट्स से बहुत सारी शिकायतें मिलीं कि कुछ गड़बड़ है और काम नहीं कर रहा है। उनके सारे अंदाजे उल्टे पड़ गए। हमने ऐसा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र में भी अनुभव किया था, लेकिन हमने हरियाणा पर ज़्यादा ध्यान देने और वहां क्या हुआ था, इसकी पूरी जानकारी लेने का फैसला किया।




