Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

राहुल गांधी ने की पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात, इंदिरा-राजीव की आई याद...

Aryan
30 April 2025 5:37 PM IST
राहुल गांधी ने की पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात, इंदिरा-राजीव की आई याद...
x
प्रियंका ने भी लगभग सात मिनट तक परिजनों से फोन पर बात की।

कानपुर। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की। राहुल गांधी शुभम द्विवेदी के हाथीपुर स्थित आवास पर बुधवार को पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना और मदद देने की बात की। इस दौरान शुभम द्विवेदी के पिता ने राहुल गांधी को उनकी दादी इंदिरा और पिता राजीव गांधी की याद दिलाते हुए आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाने की बात कही।

दादी इंदिरा और पिता राजीव गांधी की आई याद

दरअसल पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए राहुल जब मृतक के पिता के पास पहुंचे तो माहौल गमगीन हो गया। पीड़ित पिता से कांग्रेस सांसद ने पूछा कि आपको मुझसे क्या मदद चाहिए? नम आंखों के साथ शुभम द्विवेदी के पिता ने राहुल गांधी से आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाने की बात कही। उन्होंने कांग्रेस सांसद को दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी की याद दिलाते हुए कहा, कि आपने आंतकवाद का दर्द देखा है। इसलिए सरकार पर दबाव बना आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाइए।

प्रियंका वाड्रा ने भी दी सांत्वना

राहुल गांधी ने शुभम के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। साथ ही, शुभम के परिजनों की प्रियंका वाड्रा से फोन के माध्यम से बात करवाई। जहां प्रियंका गांधा ने भी शुभम के परिजनों को ढाढ़स बांधी। प्रियंका से शुभम के पिता ने कहा कि आपकी दादी और पिता को भी आतंकवादियों ने छीना है। प्रियंका ने लगभग सात मिनट परिजनों से फोन पर बात की। वहीं, राहुल बीस मिनट रूके।

Next Story