Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

राहुल गांधी जम्मू के पुंछ पहुंचे, पाकिस्तानी हमले के पीड़ित परिवारों और छात्रों से मुलाकात कर यह कहा...

Divyanshi
24 May 2025 12:12 PM IST
राहुल गांधी जम्मू के पुंछ पहुंचे, पाकिस्तानी हमले के पीड़ित परिवारों और छात्रों से मुलाकात कर यह कहा...
x
आपने खतरा और थोड़ी भयावह स्थिति देखी है, लेकिन चिंता न करें

जम्मू। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार को सीमावर्ती जिला पुंछ पहुंचे हैं। यहां उन्होंने भारत-पाकिस्तानी तनाव के दौरान पाकिस्तान की गोलाबारी में मारे गए लोगों के स्वजनों से मुलाकात की और उनका दुख-दर्द सुना। राहुल गांधी शनिवार सुबह करीब नौ बजे चापर के जरिए सीधे पुंछ गए।

जम्मू हवाई अड्डे से राहुल गांधी के साथ पार्टी के कार्यवाहक प्रधान रमण भल्ला व युवा नेता नीरज कुंदन भी साथ गए। अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान राहुल गांधी पुंछ में करीब तीन घंटे तक रुकेंगे।

गोलाबारी से प्रभावित लोगों से की मुलाकात

इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पुंछ में पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से की गई गोलाबारी से प्रभावित नागरिक इलाकों का दौरा किया। साथ ही पाकिस्तान की सीमा पार से गोलाबारी से प्रभावित लोगों से मुलाकात की। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद राहुल गांधी का यह जम्मू-कश्मीर का दूसरा दौरा है। इससे पहले राहुल 25 अप्रैल को श्रीनगर आए थे।

स्कूल में छात्रों से मिले राहुल

इसके अलावा राहुल गांधी ने पुंछ के एक स्कूल का भी दौरा किया और पाकिस्तान की सीमा पार से हो रही गोलाबारी से प्रभावित छात्रों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि आपने खतरा और थोड़ी भयावह स्थिति देखी है, लेकिन चिंता न करें, सब कुछ सामान्य हो जाएगा। इस समस्या से निपटने का आपका तरीका यह होना चाहिए कि आप खूब पढ़ाई करें और खूब खेलें और स्कूल में ढेर सारे दोस्त बनाएं।

Next Story