
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- राहुल गांधी को बनाएंगे...
राहुल गांधी को बनाएंगे पीएम...मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव के बयान से सियासत तेज! चर्चे में राहुल का फ्लाइंग किस

नवादा। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव और माकपा नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ बिहार के नवादा में 'मतदाता अधिकार यात्रा' निकाली। इस दौरान तेजस्वी ने राहुल को लेकर कुछ ऐसा बोला है, जिसकी इस वक्त हर ओर चर्चा हो रही है।
BJP के समर्थकों को फ्लाइंग किस देकर चौंका दिया
दरअसल तेजस्वी यादव ने लोगों से कहा कि आप सब अगले चुनाव से साथ दें, तो राहुल गांधी को पीएम बनाएंगे। वहीं अब तेजस्वी का यह बयान सियासी गलियारों चर्चा का विषय बन गया है। हालांकि इस यात्रा के दौरान लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने नवादा में एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज से सबका ध्यान खींच लिया। दरअसल, BJP के समर्थकों ने वोटर अधिकार यात्रा के दौरान जब राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए तो राहुल ने ना केवल अपनी गाड़ी रुकवाई, बल्कि BJP समर्थकों की ओर मुस्कुराते हुए उन्हें फ्लाइंग किस देकर सबको चौंका दिया।
उनके चेहरों पर मुस्कान बिखर गई
बता दें कि राहुल गांधी के इस अनपेक्षित प्यार भरे जवाब ने नारे लगाने वाले बीजेपी समर्थकों को भी शांत कर दिया और उनके चेहरों पर मुस्कान बिखर गई। कांग्रेस नेता की इस दिलचस्प प्रतिक्रिया ने न केवल माहौल को हल्का किया, बल्कि BJP कार्यकर्ताओं के जोश को भी ठंडा कर दिया।