Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पीएम मोदी के मणिपुर दौरे से राहुल, प्रियंका, खरगे को चुभा कांटा! तीनों ने अपने-अपने इस बयान से पीएम पर बोला हमला

Shilpi Narayan
13 Sept 2025 1:18 PM IST
पीएम मोदी के मणिपुर दौरे से राहुल, प्रियंका, खरगे को चुभा कांटा! तीनों ने अपने-अपने इस बयान से पीएम पर बोला हमला
x
कांग्रेस ने उठाया सवाल, कहा-चुड़ाचांदपुर में 3 घंटे का दौरा संवेदना नहीं, बल्कि प्रतीकात्मकता और अपमान

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मणिपुर दौरे पर हैं। हालांकि दो साल से चल रहे विवाद के बाद पीएम मोदी का यह पहला दौरा है। वहीं पीएम की इस दौरे पर अब विपक्ष हमलावर है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम का मणिपुर जाना अच्छा है, लेकिन असल मुद्दा 'वोट चोरी' का है।

राहुल ने केंद्र सरकार पर लगातार निशाना साधा

दरअसल, राहुल गांधी ने मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र सरकार पर लगातार निशाना साधा है और पीएम से पूछा है कि वह मणिपुर की स्थिति को सामान्य करने के लिए क्या कदम उठा रहे हैं। राहुल ने पहले भी कई बार मणिपुर के हालात को लेकर पीएम मोदी से जवाब मांगा है।

मुझे खुशी है कि उन्होंने 2 साल बाद फैसला किया

दरअसल, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी पीएम के दौरे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि उन्होंने 2 साल बाद फैसला किया कि यह दौरा उनके लिए सार्थक है। उन्हें बहुत पहले ही दौरा कर लेना चाहिए था। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने वहां जो कुछ भी हो रहा था, उसे इतने लंबे समय तक होने दिया। प्रियंका ने मणिपुर की स्थिति को लेकर केंद्र की चुप्पी पर सवाल उठाए।

खरगे ने कहा चुड़ाचांदपुर में 3 घंटे का दौरा संवेदना नहीं

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम के दौरे की आलोचना करते हुए कहा कि पीएम का इम्फाल और चुड़ाचांदपुर में 3 घंटे का दौरा संवेदना नहीं, बल्कि प्रतीकात्मकता और अपमान है। यह दौरा माफी या पछतावे का संकेत नहीं है, बल्कि पीड़ितों की चोट पर भव्य स्वागत समारोह है। खड़गे ने पीएम से सवाल किया। उनके अपने शब्दों में राजधर्म कहां है? उन्होंने केंद्र सरकार पर मणिपुर के लोगों की पीड़ा को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया।

Next Story