Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Railway Fare Hike: 26 दिसंबर से महंगी हो जाएगी ट्रेन की यात्रा, जानें किस टिकट पर कितने पैसे लगेंगे...

Aryan
21 Dec 2025 1:22 PM IST
Railway Fare Hike: 26 दिसंबर से महंगी हो जाएगी ट्रेन की यात्रा, जानें किस टिकट पर कितने पैसे लगेंगे...
x
रेलवे ने कहा कि यह फैसला आम यात्रियों को ध्यान में रखकर लिया गया है।

नई दिल्ली। रेल से यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर है। 26 दिसंबर से रेलवे किराए में बढ़ोतरी होने जा रही है। यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से लंबी दूरी की यात्राओं पर असर डालेगी, जबकि कम दूरी के यात्रियों को राहत दी गई है।

नॉन-एसी और एसी दोनों श्रेणियों में होगा लागू

इंडियन रेलवे ने लंबी दूरी की साधारण ट्रेनों के किराये में एक पैसे प्रति किलोमीटर, जबकि मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर के लिए प्रति किलोमीटर दो पैसे की बढ़ोतरी की है। यह बढ़ा हुआ किराया नॉन-एसी और एसी दोनों श्रेणियों में लागू होगा।

श्रेणी का किराया वृद्धि

साधारण श्रेणी (215 किमी से ज्यादा): 1 पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ोतरी

मेल-एक्सप्रेस नॉन-एसी: 2 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ोतरी

एसी कोच: 2 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ोतरी

215 किलोमीटर तक यात्रा पर कोई बढ़ोतरी नहीं

जानकारी के अनुसार, साधारण श्रेणी में 215 किलोमीटर तक की यात्रा पर कोई अतिरिक्त किराया नहीं लिया जाएगा। इससे रोजाना सफर करने वाले यात्रियों और छोटी दूरी के यात्रियों की जेब पर कोई बोझ नहीं पड़ेगा। रेलवे का कहना है कि यह फैसला आम यात्रियों को ध्यान में रखकर लिया गया है।

Next Story