Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच अलर्ट मोड पर रेलवे, कई ट्रेनों के बदले रूट-टाइम, जानें ट्रेनों के नाम

Aryan
9 May 2025 12:42 PM IST
भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच अलर्ट मोड पर रेलवे, कई ट्रेनों के बदले रूट-टाइम, जानें ट्रेनों के नाम
x

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे हवाई हमलों के बीच रेलवे भी अलर्ट मोड में आ गया है। जिसके चलते उत्तर-पश्चिम रेलवे ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। सुरक्षा के लिहाज से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, कई ट्रेनों को री-शेड्यूल भी किया गया है।

क्या बोले जनसंपर्क अधिकारी शशिकिरण

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकिरण ने जानकारी दी कि कुछ ट्रेन सेवाओं में आंशिक रद्दीकरण, पुनर्निर्धारण और मार्ग में देरी जैसी बाधाएं सामने आ रही हैं। रेलवे ने यात्रियों से अपने यात्रा कार्यक्रमों की जांच करने की अपील की है, ताकि उन्हें असुविधा न हो।

किन ट्रेनों के बदले रूट-टाइम

ट्रेन संख्या 14661 (बाड़मेर –जम्मूतवी), जो 09 मई को 00:20 बजे रवाना होनी थी, अब सुबह 06:00 बजे चलेगी।

ट्रेन संख्या 74840 (बाड़मेर-भगत की कोठी), जो 09 मई को 03:30 बजे रवाना होनी थी, अब 06:30 बजे चलेगी।

वही, ट्रेन संख्या 15013 (जैसलमेर-कठगढ़म), जो 09 मई को 02:40 बजे थी, अब 07:30 बजे चलेगी।

गाड़ी संख्या 14807 - जोधपुर से दादर एक्सप्रेस, 9 मई को जोधपुर से 05:10 की जगह 08:10 बजे रवाना होगी।

वही, गाड़ी संख्या 14864 - जोधपुर से वाराणसी सिटी एक्सप्रेस, 9 मई को जोधपुर से 08:25 की जगह 11:25 बजे चलेगी।

रेगुलेट हुई ट्रेनें

इसमें ट्रेन संख्या 14662 (जम्मूतवी-बाड़मेर), जो 07 मई को चली थी, इस ट्रेन को रास्ते में रेगुलेट किया जाएगा और बाड़मेर पहुंचने का अनुमानित समय 07:30 बजे होगा। ट्रेन संख्या 14087 (दिल्ली-जैसलमेर), जो 08 मई को दिल्ली से चली थी, जैसलमेर पहुंचने की संभावना सुबह 07:00 बजे है। ट्रेन संख्या 15014 (कठगढ़म-जैसलमेर), जो 07 मई को चली थी, जैसलमेर पहुंचने का अनुमानित समय 06:30 बजे होगा।

रद्द हुई ट्रेनें

रेलवे ने आंशिक रूप से कई ट्रेनें को रद्द किया है। इनमें ट्रेन संख्या 12468 (जयपुर-जैसलमेर) जो 08 मई 2025 को जयपुर से चलनी थी, अब केवल बीकानेर तक ही चलेगी। इस चलते बीकानेर और जैसलमेर के बीच की सेवा आंशिक रूप से रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 12467 (जैसलमेर-जयपुर), जो 09 मई 2025 को चलनी थी, अब जैसलमेर की बजाय बीकानेर से चलेगी। इसलिए जैसलमेर और बीकानेर के बीच की सेवा आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

Next Story