Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

रेलवे ने जूनियर अफसरों के कमरे से एसी हटाने का आदेश दिया, विवाद के बाद तुरंत वापस लिया

DeskNoida
23 Sept 2025 1:00 AM IST
रेलवे ने जूनियर अफसरों के कमरे से एसी हटाने का आदेश दिया, विवाद के बाद तुरंत वापस लिया
x
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे (एनसीआर) द्वारा जारी एक विवादित आदेश ने रविवार को बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया। दरअसल, एनसीआर मुख्यालय से एक निर्देश जारी हुआ था, जिसमें कहा गया कि सभी जूनियर अधिकारियों के कार्यालय कक्षों से एयर कंडीशनर (AC) तुरंत हटा दिए जाएं।

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे (एनसीआर) द्वारा जारी एक विवादित आदेश ने रविवार को बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया। दरअसल, एनसीआर मुख्यालय से एक निर्देश जारी हुआ था, जिसमें कहा गया कि सभी जूनियर अधिकारियों के कार्यालय कक्षों से एयर कंडीशनर (AC) तुरंत हटा दिए जाएं। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया कि संबंधित विभाग इस पर तुरंत अनुपालन रिपोर्ट भेजें।

यह आदेश 22 सितंबर, नवरात्र के दिन जारी किया गया और इसमें लिखा गया था कि यह कदम महाप्रबंधक (जीएम) के निर्देशानुसार उठाया जा रहा है। आदेश में इसे "अत्यंत जरूरी" बताया गया और तत्काल लागू करने का दबाव डाला गया।

कुछ ही घंटों में पलटा फैसला

हालांकि, जैसे ही यह आदेश मीडिया और कर्मचारियों के बीच चर्चा का विषय बना, रेलवे को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर भी यह मामला तेजी से वायरल हुआ और अधिकारियों-कर्मचारियों ने इसे अनुचित ठहराया।

विवाद बढ़ता देख एनसीआर रेलवे ने कुछ ही घंटों में आदेश वापस ले लिया। रेलवे प्रशासन ने इस फैसले को "गलतफहमी" बताया और कहा कि आदेश की भाषा को लेकर भ्रम पैदा हुआ, इसलिए इसे रद्द कर दिया गया है।

कर्मचारियों में नाराजगी

रेलवे कर्मचारियों का कहना है कि जूनियर अधिकारी पहले से ही लंबे समय तक कार्यालयों में कार्य करते हैं और कई बार बुनियादी सुविधाओं की कमी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में एसी हटाने का आदेश मनोबल गिराने वाला साबित हो सकता था। यही कारण है कि विरोध की लहर तेजी से उठी और मामला तूल पकड़ गया।

क्या है पूरा विवाद?

22 सितंबर को आदेश जारी किया गया।

आदेश में कहा गया कि सभी जूनियर अफसरों के कमरे से एसी हटाए जाएं।

इसे "अत्यंत जरूरी" बताते हुए तुरंत अनुपालन रिपोर्ट मांगी गई।

सोशल मीडिया और कर्मचारियों में इसका विरोध शुरू हो गया।

कुछ ही घंटों में रेलवे ने आदेश वापस ले लिया और इसे गलती करार दिया।

Next Story